ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकातेज पछुवा हवा चलने से बढ़ी कनकनी

तेज पछुवा हवा चलने से बढ़ी कनकनी

मौसम में लगातार आ रहे उतार-चढ़ाव के चलते ठंड कमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार गिर रहा पारा लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा...

तेज पछुवा हवा चलने से बढ़ी कनकनी
हिन्दुस्तान टीम,बांकाMon, 06 Jan 2020 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

पंजवारा (बांका)। निज प्रतिनिधि

मौसम में लगातार आ रहे उतार-चढ़ाव के चलते ठंड कमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार गिर रहा पारा लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। एक पखवाड़ा से ज्यादा समय से पड़ रही सर्दी के सितम से लोग अब उब चुके हैं। गर्म कपड़े से सिर से लेकर पांव तक ढ़के रहने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है। लगातार बढ़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। ठंड ने रोजगार पर भी आफत ला दी है। दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले परिवारों के लिए बेदर्द मौसम का सितम कहर बरपा रहा है। ठंड के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। फिलहाल मौसम से राहत मिलने की भी आस नहीं दिख रही है। हालांकि, धूप प्रतिदिन निकलने से लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन पछुआ हवा चलने के कारण कनकनी थमने का नाम नहीं ले रहा है। शाम ढलते ही ठंड के कारण बाजारों में सन्नाटा पसर जाता और लोग घरों में दुबक जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें