Hindi NewsBihar NewsBanka NewsInauguration of New Jamadaha OP in Kataria Banka District to Enhance Law and Order
जमदाहा ओपी का भव्य उद्घाटन, सुदूरवर्ती इलाकों को मिलेगी पुलिस सेवा में राहत

जमदाहा ओपी का भव्य उद्घाटन, सुदूरवर्ती इलाकों को मिलेगी पुलिस सेवा में राहत

संक्षेप: पेज चार की लीडपेज चार की लीड कटोरिया विधायक, डीएम और एसपी ने किया संयुक्त रूप से उद्घाटन अस्थायी रूप से पंचायत भवन से होगा ओपी संचालन,

Sun, 7 Sep 2025 03:45 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बांका
share Share
Follow Us on

कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। जिले के 25 वें थाना के रूप में शनिवार को कटोरिया थाना अंतर्गत नवगठित जमदाहा ओपी का उद्घाटन किया गया।कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम, डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा नारियल फोड़कर एवं संयुक्त रूप से फीता काटकर ओपी का शुभारंभ किया गया। मौके पर बांका डीएसपी अमर विश्वास, ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार, एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार, बौंसी इंस्पेक्टर बबलू कुमार, इंस्पेक्टर सह बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर सह शंभूगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ओपी का संचालन फिलहाल अस्थाई रूप से पंचायत के सामुदायिक भवन में शुरू किया गया है। मौके पर विधायक ने कहा कि कटोरिया थाना का क्षेत्र काफी बड़ा था, जिसके कारण इन इलाकों में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन में काफी परेशानी हो रही थी। कई बार घटनाओं में पुलिस को पहुंचने में यहां काफी समय लग जाता था। उन्होंने कहा कि ओपी के शुभारंभ से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। आमजन और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि कटोरिया में जल्द बीसैप कैंप एवं सीटीएस जैसे नई संरचनाओं के निर्माण से इलाके की तस्वीर बदलने वाली है। जिसको लेकर इस क्षेत्र में थाना की आवश्यकता थी। वहीं डीएम ने कहा कि जिले के लिए हर्ष की बात है कि एक नया ओपी का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी थाना का अपना बिल्डिंग नहीं होने की वजह से ओपी के तौर पर शुरुआत की गई। भवन का निर्माण होने पर इसे पूर्ण रूप से थाना का रूप दे दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सरकार की बड़ी संरचनाओं का निर्माण होने वाला है। जिसको लेकर भी इस ओपी की महत्ता बढ़ गई है। वहीं स्थानीय लोगों की सुरक्षा व्यवस्था भी और सुदृढ़ होगी। एसपी ने कहा कि थाना की स्वीकृति पूर्व में ही मिल गई थी, लेकिन भवन के अभाव में कार्यान्वयन में विलंब हुआ। स्थानीय विधायक एवं लोगों की मांग के बाद भागलपुर आईजी से अनुमति लेकर ओपी की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि पहले पुलिस को घटनाओं पर पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लग जाता था, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता था। नया ओपी खुलने से इस सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को पुलिस की मदद जल्द और सुगम तरीके से मिल सकेगी। इस मौके पर पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि किमी आनंद, रवींद्र उर्फ टिंकू वर्णवाल, सर्वेश्वर झा, देवाशीष उर्फ निप्पु पांडेय, बालेश्वर दास, सच्चिदानंद यादव, यदुनंदन यादव, दिनेश यादव, अशोक यादव, दिलीप यादव, कमल यादव, फकरे आलम आदि मौजूद थे। जमदाहा, मनियां, बसमत्ता और दामोदरा के हिस्से होंगे ओपी क्षेत्र में शामिल नए ओपी जमदाहा की कमान पुलिस अवर निरीक्षक रनतैज भारती को दी गई है। हालांकि अभी पुलिस अनि अनीश बिहारी ओपी प्रभार में हैं। वहीं ओपी अंतर्गत आवंटित क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनि विजय पासवान, सअनि दिनेश कुमार, सअनि प्रवेश चौधरी एवं 10 पुलिस बलों को प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा ओपी में दो पुलिस वाहन उपलब्ध कराया गया है। ओपी के अधीन कटोरिया प्रखंड के जमदाहा, मनियां, बसमत्ता पंचायत का कुल क्षेत्र के साथ साथ दामोदरा पंचायत के आंशिक भाग को सम्मिलित किया गया है।