ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाबढ़ौना में 8.31 करोड़ की 16 योजनाओं का उद्घाटन

बढ़ौना में 8.31 करोड़ की 16 योजनाओं का उद्घाटन

अक्सर बेटी को बोझ समझ उसके जन्म पर घर में मातमी पसर जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं बल्कि घर में जश्न-ए-माहौल तैयार करें। क्योंकि ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के तहत सरकार उनके जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई तक...

बढ़ौना में 8.31 करोड़ की 16 योजनाओं का उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,बांकाThu, 19 Jul 2018 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

अक्सर बेटी को बोझ समझ उसके जन्म पर घर में मातमी पसर जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं बल्कि घर में जश्न-ए-माहौल तैयार करें। क्योंकि ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के तहत सरकार उनके जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई तक कुल 55 हजार रुपये देगी। जिसे बेटी की शादी पर खर्च किये जायेंगे। ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत स्थित बढ़ौना गांव में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम मंच से कही।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय में शामिल हर घर नल जल योजना के तहत छोटे-छोटे गांव में बड़ी-बड़ी टंकी बनने लगी है। लोगों को आयरन, आर्सेनिक व फ्लोराइडमुक्त पानी पहुंचाने के लिए 8 करोड़ 31 लाख के 16 योजनाओं का उदघाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग चापानल से पानी लेने के लिए दूर-दूर तक भटकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। चापानल नहीं, बल्कि हर घर तक नल पहुंचाया जायेगा। जहां उन्हें शुद्ध पेयजल मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि अगले एक साल में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग 3 हजार करोड़ रूपए आमलोगों के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने में खर्च करेगी। जबकि 6 हजार करोड़ रपये विद्युतीकरण पर खर्च करने जा रही है। किसान डीजल से नहीं बल्कि बिजली से खेती करेंगे। दरअसल, बिजली को घर के साथ-साथ खेतों तक भी पहुंचाया जायेगा। उपमुख्यमंत्री मंच से खुले में शौच नहीं करने की बात कही। उन्होंने शौचालय निर्माण की दिशा में जागरूक होने की बात कही। कार्यक्रम का उदघाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, लोक स्वास्थ्य मंत्री विनोद नारायण झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जबकि रिमोट के माध्यम से 16 योजनाओं को हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान पीएचईडी अभियंता प्रमुख सतीश कुमार मिश्रा, डीएम कुंदन कुमार, एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी डेविड त्रिवेदी, जयंत वाजपेयी थे। मंच का संचालन शिक्षक रमेश झा ने किया। इसके पूर्व उत्क्रमित विद्यालय बढ़ौना की छात्राओं ने स्वागतगान के साथ डिप्टी सीएम व मंत्री का स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें