ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकानंबर प्लेट से मकानों की होगी पहचान

नंबर प्लेट से मकानों की होगी पहचान

पंचायत के मकानों की अब पहचान उसके नंबर प्लेट से होगी। इसके लिए हरेक मकानों पर नंबर प्लेट लगाये जायेंगे। जिसका दायित्व पंचायत के जनप्रतिनिधियों व अन्य को दे दी गई है। हालांकि, मकान मालिक को नंबर प्लेट...

नंबर प्लेट से मकानों की होगी पहचान
हिन्दुस्तान टीम,बांकाTue, 16 Jan 2018 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

बांका | एक संवाददाता

पंचायत के मकानों की अब पहचान उसके नंबर प्लेट से होगी। इसके लिए हरेक मकानों पर नंबर प्लेट लगाये जायेंगे। जिसका दायित्व पंचायत के जनप्रतिनिधियों व अन्य को दे दी गई है। हालांकि, मकान मालिक को नंबर प्लेट के लिए 20 रुपए देने होंगे। लेकिन नंबर प्लेट लगाने के बाद ही उन्हें मूलभूत सुविधा भी मुहैया कराई जायेगी। क्योंकि अब नये राशन कार्ड, यूनिट संसोधन, मतदाता सूची, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु निबंधन, सब्सीडी, बीपीएल सूची समेत रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए अब लाभुकों को मकान संख्या देने होंगे और यह तभी संभव हो सकेगा। जब उनके मकान पर नंबर प्लेट अंकित होगा। व्यापक तरीके से होगा प्रचार-प्रसारपंचायतस्तर पर इसका मकान का सर्वे किया जायेगा। साथ ही साथ परिवार कल्याण एवं पल्स पोलियों के तहत इसका व्यापक तरीके से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसको लेकर एसडीओ कार्यालय से हरेक प्रखंड के बीडीओ को पत्र निर्गत कर दिया गया है। वहीं बीडीओ ने भी पंचायत के मुखिया को पत्र प्रेषित कर कार्यो से अवगत कराने का काम किया है। इनके द्वारा लगेंगे प्लेटमकान में नंबर प्लेट लगाने का कार्य उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डीलर, चौकीदार द्वारा किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें