ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाटेंट, शामियाना व विवाह भवन वालों की उम्मीद जगी

टेंट, शामियाना व विवाह भवन वालों की उम्मीद जगी

शादी विवाह की इजाजत मिलते ही

टेंट, शामियाना व विवाह भवन वालों की उम्मीद जगी
हिन्दुस्तान टीम,बांकाWed, 02 Sep 2020 04:26 AM
ऐप पर पढ़ें

बांका | नगर संवाददाता

अनलॉक चार के गाइड लाइन में शादी विवाह की इजाजत मिलते ही टेंट शामियाना व बैंड बाजा का व्यवसाय करने वाले लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं है। पिछले मार्च से ही कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन से जिले में अप्रैल-मई में होने वाली सैकड़ों शादियों पर ग्रहण लग गया था। वहीं शादी विवाह से जुड़े व्यवसाय भी लॉक हो गए थे। इससे कई लोगों की स्थिति इतनी बुरी हो गई है कि उनके सामने नमक रोटी की समस्या आ गई है। हालांकि सरकार द्वारा अनलॉक 4 में 100 लोगों के साथ शादी की इजाजत मिलने से अब व्यवसाय से जुड़े लोगों में नवंबर, दिसंबर में एक बार फिर से बेहतर कमाई होने की उम्मीद जगी है। शहर के कृष्णा टेंट हाउस के संचालक डब्लू कुमार साह ने बताया कि सरकार से अनुमति के बाद भी अब तक लोगों से आर्डर मिलना शुरू नहीं हुआ है। लोगों में अब भी भय बना हुआ है कि कहीं पिछले दिनों के तरह इस बार भी सारी तैयारी के बाद रोक न लग जाए। हालांकि कोरोना काल से पूर्व लग्न के दौरान जिस तरह से बड़े स्तर पर शादियां होती थी। उस तरह की शादियां और कमाई इस साल होने का अनुमान नहीं है। इस बार पिछले लग्न की तुलना में कमाई भी कम होगी । उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति पहले ही जर्जर हो गई है। चार से पांच लाख का घाटा लग चुका है। वही कृष्णा कैटरिंग के संचालक अजय मंडल ने बताया कि लोग अनलॉक को लेकर अभी भी असमंजस में है । विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से लगातार कुछ दिनों तक वायरस खत्म नही होने की चेतावनी जारी की जा रही है। ऐसे में लोग अभी शादी की बुकिंग से परहेज कर रहे हैं। वही अब लग्न भी गिनती के बचे हुए हैं। इस बार वायरस ने लोगों के जीवन शैली के साथ-साथ शादियों के स्वरूप भी बदल दिया है। पहले लोगों से शादियों में तामझाम व साज सज्जा से लेकर खानपान की एक से एक वेराइटी का ऑर्डर मिलता था। वही महामारी के बाद जो परिवार पहले भव्यता से शादी करना चाह रहे थे। अब वे परिवार संक्रमित होने के भय से बिना बैंड बाजा व शामियाना के साधारण तरीके से करने का मन बना रहे हैं। नवंबर व दिसंबर में लग्न के शुभ मुहूर्तबाबू टोला पंचमुखी मंदिर के पंडित घनश्याम झा ने बताया कि नवंबर महीने में 25 26, 29 व 30 जबकि दिसंबर महीने में 1, 6, 7, 8, 9, 11, 12 व 13 को तिलक और शादी के शुभ मुहूर्त है। इसके बाद 15 दिसंबर से पौष माह प्रारंभ होने से विवाह मुहूर्त बन्द हो जाएंगे । उन्होंने बताया कि अगले वर्ष 2021 में चैत्र यानि मार्च महीने में भी विवाह मुहूर्त नहीं है ऐसे में अगले वर्ष भी वैवाहिक मुहूर्त का टोटा रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें