Hindi NewsBihar NewsBanka NewsHope for New Police Station Building in Punjwara After Years of Land Issues
पंजवारा होकर गुजरने वाली बाईपास के निकट बनेगा पंजवारा थाने का भवन

पंजवारा होकर गुजरने वाली बाईपास के निकट बनेगा पंजवारा थाने का भवन

संक्षेप: पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि वर्षों से जमीन के अभाव में गांधी मैदान व सामुदायिक भवन में चल रहे अंग्रेजों के जमाने के पं

Wed, 3 Sep 2025 05:33 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बांका
share Share
Follow Us on

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि वर्षों से जमीन के अभाव में गांधी मैदान व सामुदायिक भवन में चल रहे अंग्रेजों के जमाने के पंजवारा थाना को अपना आशियाना मिलने की उम्मीद एक बार फिर से जगी है।कई बार सरकारी जमीन के अभाव में थाना भवन का निर्माण का मामला आज तक खटाई में ही पड़ा हुआ है।कई दशक से जहां जगह के अभाव में पुलिस कर्मियों को मजबूरी में चदरा शेड में रहने की मजबूरी आज तक बनी हुई है।थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का थाना में निवास नहीं रहता है।मजबूरी में इन्हें किराए के मकान में थाना से हटकर रहना पड़ता है।इस समस्या को देखते हुए बीते दिनों विभागीय निर्देश पर बाराहाट के सीओ विकास कुमार ने स्थल चयन को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी।सीओ

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ने थाना भवन के लिए स्थल का मुआयना भी पूर्व के दिनों में किया था।दो-तीन जगहों के देखने के बाद अंतत: पंजवारा होकर गुजरने वाली प्रस्तावित बाईपास के निकट एक जगह पर इसके लिए सरकारी भूमि का चयन किया गया है।अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही थाना भवन के निर्माण का कार्य सरजमीन पर उतर जाएगा। सीओ विकास कुमार के मुताबिक बाईपास के निकट परती भूमि को इसके लिए चिन्हित कर लिया गया है।इसका रिपोर्ट जिला में भेज दिया गया है।वहां से इसे अनुमोदित कर राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा।वहां से स्वीकृति मिलने के बाद भवन निर्माण का टेंडर होगा।