ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाअपना भविष्य संवारने को युवा मांग रहे मैदान

अपना भविष्य संवारने को युवा मांग रहे मैदान

कोरोना काल में खेल मैदान को बना दिया गया बाजार व हाट

अपना भविष्य संवारने को युवा मांग रहे मैदान
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSat, 27 Jun 2020 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में खेल मैदान को बना दिया गया बाजार व हाटमैदान में बिखरे अवशेषों से लहूलूहान हो रहे बच्चे व युवाबढ़ा संक्रमण का भी खतरा

बांका। निज प्रतिनिधि

कोरोना काल में जिले के कई इलाकों में खेल के मैदान को बाजार व हाट बना दिया गया है। जिससे सामुदायिक स्तर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके। लेकिन यहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही हो पा रहा है और न ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते ग्राफ ही थम रहे हैं। वहीं, इन सब के बीच खेल मैदान छिन जाने से बच्चे व युवाओं की खेल प्रतिभा कुंठित होने के साथ ही देश की सेवा के लिए फौज व पुलिस महकमें दारोगा व सिपाही बनकर समाज की सेवा का सपना संजोने वाले युवाओं की उम्मीद को पंख नहीं लग पा रहा हैं। लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में ही बाराहाट प्रखंड के बाराहाट बाजार में लगने वाले हाट को भेड़ामोड़ खेल मैदान में शिफ्ट कर दिया गया। अब अनलॉक-वन में भी यहां हर सप्ताह शुक्रवार व मंगलवार को हाट लगने का सिलसिला जारी है। जिसका खामियाजा यहां के बच्चों, युवाओं व वृद्धों को भुगतना पड़ रहा है। इस खेल मैदान में हर दिन आस-पास के करीब 150-200 गांवों के बच्चे व युवा खेलने के अलावा फौज, पुलिस व रेलवे की बहाली में शारीरिक परीक्षा पास करने के लिए दौड़ लगाने के साथ ही कसरत करते हैं। हाल ही में दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा पास कर फिजीकल की तैयारी कर रहे निलमणी पांडे, मिथुन कुमार व सुमित जायसवाल ने बताया कि हाट खत्म होने के बाद खेल मैदान की सफाई नहीं होती है। जिससे यहां बिखरे चूड़ियों के टुकड़े व अन्य नुकीली वस्तुओं से यहां दौड़ लगाने वाले बच्चे व युवा लहूलूहान हो रहे हैं। बिहार पुलिस की प्रारंभिक परीक्षा पासकर फिजीकल की तैयारी कर रहे राहुल यादव, अमित जॉन एवं अर्चना कुमारी, किरण कुमारी, सोनी, प्रिया, आरती, डॉली व सविता ने बताया कि मैदान में नुकीली चीजों के साथ ही सड़ी हुई सब्जियां व अन्य सामानों के अवशेष भी बिखरे रहने से दुर्गंध आती रहती है। जिससे उन्हें दौड़ने में परेशानियों का सामना करने के साथ ही संक्रमण के शिकार होने का भी खतरा बना रहता है। जबकि इसको लेकर स्थानीय प्रशासन व हटिया मालिक उदासीन बने हुए हैं। कोट... लॉकडाउन के दौरान खेल मैदान में शिफ्ट किये गये बाजार व हाट को जल्द ही हटाकर उसे पुनारी जगहों पर ही स्थापित किया जायेगा। जिससे खेल मैदान को बच्चों व युवाओं के लिए फ्री किया जा सके। शरद मंडल, सीओ, बाराहाट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें