बांका : कटोरिया में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज का किया गया शिलान्यास
कटोरिया प्रखंड के तेलंगवा गांव में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज का शिलान्यास विधायक डॉ निक्की हेंब्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से और चेयरमैन सपना शिवानी के द्वारा किया गया। यह कॉलेज विशेष रूप से ग्रामीण...

कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया प्रखंड के तेलंगवा गांव स्थित फॉरेस्ट आईबी के समीप निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज का शिलान्यास सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम में कटोरिया की विधायक डॉ निक्की हेंब्रम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया, जबकि नगर पंचायत की चेयरमैन सपना शिवानी ने मौके पर फीता काटकर शिलान्यास किया। यह डिग्री कॉलेज करीब 5 एकड़ 50 डिसमिल भूमि में बन रहा है, जिसमें तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। भवन को दो भागों में विभाजित किया जाएगा। कॉलेज परिसर में बाउंड्री वॉल का निर्माण पूरा हो चुका है।
परिसर में आंतरिक सड़क सहित अन्य आधारभूत सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। कटोरिया में अब तक कोई डिग्री कॉलेज नहीं था, जिसके कारण स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए भागलपुर, बांका या देवघर जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था। लेकिन अब यह कॉलेज खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा, जो सामाजिक कारणों से बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाती थीं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 फरवरी को इस कॉलेज की स्थापना की जो घोषणा की थी, उसके बाद हमने लगातार इसकी निगरानी की और आज इसका शिलान्यास हमारे लिए गर्व का विषय है। अब इसका निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। वहीं चेयरमैन सपना शिवानी ने कहा कि यह कॉलेज विशेष रूप से हमारी बेटियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। अब उन्हें घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। हम कटोरिया को विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। नगर पंचायत इस परियोजना में हर संभव सहयोग करेगा। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह, पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर दास, फ़करे आलम, रतन कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




