Government Outreach Program Over 600 Applications Processed in Bihar Villages बांका : प्रशासन गांव की ओर अभियान में योजनाओं की मिली जानकारी, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsGovernment Outreach Program Over 600 Applications Processed in Bihar Villages

बांका : प्रशासन गांव की ओर अभियान में योजनाओं की मिली जानकारी

बांका जिले के विभिन्न पंचायतों में 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में 69 से अधिक विभागों के स्टॉल लगाए गए। कुल 600 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 24 Dec 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on
बांका : प्रशासन गांव की ओर अभियान में योजनाओं की मिली जानकारी

धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सोमवार को कुर्मा पंचायत के विवाह भवन डेरु में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। बीडीओ राजेश कुमार तथा सीओ श्रीनिवास सिंह के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 69 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 67 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। शिविर में कृषि, पीएचईडी, मनरेगा, एलएसबीए, आरटीपीएस, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति विभाग, आवास योजना , राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग तथा पंचायती राज विभाग से आवेदन आए। बीडीओ ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजनों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है।मौके पर पंचायत के मुखिया दीनबंधु दीनानाथ, सामाजिक न्याय समिति के सदस्य पुष्पेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

पथरा मे प्रशासन आपकी गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित ग्रामीण की सुनी समस्या

बाराहाट निज प्रतिनिधि

सोमवार को पथरा मे प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत के ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।साथ ही उनके समस्याओं को भी अधिकारियों द्धारा सुना गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता एवं अंचल अधिकारी विकास कुमार की अगुवाई में अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणो की जन समस्याओं को सुना एवं कई समस्याओं का निष्पादन मौके पर किया गया। इस मौके पर अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। कार्यक्रम में मनरेगा पंचायती राज विभाग आपूर्ति विभाग आवास जीविका राजस्व कृषि विद्युत सहित कई अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए थे। जहां ग्रामीणों ने पहुंच कर अपनी-अपनी समस्या अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से दी। इस मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी जावेद कमाल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कमारी प्रखंडकृषि पदाधिकारी इंद्रदेव दास बीपीआरओ अवधेश कुमार सिंह बीसीओ सचिन कुमार सहित सभी विभाग अधिकारी मौजूद थे।

प्रशासन गांव की ओर अभियान कार्यक्रम का आयोजन

चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि

सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत स्थित पंचायत भवन में 'प्रशासन गांव की ओर' अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अजेश कुमार और मुखिया अनिता देवी ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के काउंटर लगाए गए, जिसमें आपूर्ति, शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य विभाग, पशुपालन, पीएचईडी, राजस्व, मनरेगा, जिविका समेत कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। बीडीओ ने बताया कि जमीन संबंधी मामलों को लेकर राजस्व विभाग और पीएम आवास के तहत सबसे अधिक 200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा अन्य विभागों से भी जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राजस्व विभाग और आवास पर्यवेक्षक को निर्देशित किया कि वे प्राप्त आवेदनों का स्थलीय जांच करें और गृहविहीन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें बीईओ सुरेश ठाकुर, पीओ नरेश प्रसाद,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार, बीसीओ ओंकार कुमार, पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता दिलीप कुमार मंडल, ग्रामीण विकास विभाग के जेई प्रेम ऋषभ, आवास पर्यवेक्षक शन्नी शेखर, मुखिया प्रतिनिधि भैरोमरीक, उपमुखिया जयप्रकाश यादव और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। बीडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाना और उनके लाभ का सत्यापन करना था, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

प्रशासन चला गांव की ओर अभियान में निपटाए गए 190 मामले

अमरपुर(बांका), निज संवाददाता|

अमरपुर प्रखंड के भदरिया पंचायत भवन में सोमवार को पंचायत की मुखिया निधि नेहा की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ प्रतीक राज, समाजसेवी प्रशांत कापरी, सुमन कुमार समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि पंचायत के लोगों की समस्यायों के समाधान के लिए प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम का प्रखंड अन्तर्गत सभी पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है।शिविर में विभिन्न विभागों के 16 काउंटर लगाए गए थे। बीडीओ ने बताया कि भदरिया पंचायत में लगाए गए शिविर में कुल 228 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 190 आवेदन का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया।उन्होंने बताया कि आवास योजना को लेकर 18 आवेदन, कृषि विभाग में 39 आवेदन, सांख्यिकी विभाग में एक आवेदन, बाल विकास परियोजना में छह आवेदन, स्वास्थ्य विभाग में ओपीडी के लिए 120 तथा आयुष्मान कार्ड के लिए चार आवेदन, कल्याण विभाग में आठ आवेदन, पशुपालन विभाग में 18 आवेदन, मनरेगा योजना में 14 आवेदन प्राप्त हुए । जिसमें कृषि विभाग में प्राप्त 39 आवेदन,सांख्यिकी विभाग में प्राप्त एक आवेदन, समेकित बाल विकास परियोजना में प्राप्त तीन आवेदन, स्वास्थ्य विभाग में प्राप्त 124 आवेेदन, कल्याण विभाग में प्राप्त पांच आवेदन, पशुपालन विभाग में प्राप्त 18 आवेदन का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया। मौके पर पंचायत की मुखिया ने बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना प्रशासन चले गांव की ओर का सराहना करते हुए कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास कार्य हो रहा है। इस अवसर पर पंचायत की सरपंच नेहा शर्मा, लोजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

वैदपुर पंचायत में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में जनसमस्या को ले उमड़ी भीड़ , प्रशासन ने सुनी लोगों की समस्या

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता

सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। इस क्रम में शंभूगंज के वैदपुर पंचायत में सोमवार को प्रशासन ने जनहित में विभिन्न विभागों के अलग-अलग शिविर (स्टाल) लगाए। जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। सरकार द्वारा विकास कार्य की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। साथ ही समस्या - समाधान करने का भरोसा दिलाया। सरकार की दूरदर्शी सोच से विकास कार्य की गति प्रवाहित होगी। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में प्रखंड पदाधिकारी नीतीश कुमार, अंचलाधिकारी जुगनू रानी एवं जिला परिषद सदस्य प्रीतम कुमार साह, पंचायत का मुखिया किसलय कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। वहीं पंचायत वासियों ने विभिन्न विभागों में समस्याओं की बौछार लगा दी। जिसमें बिजली बिल अधिक , खाता , खेसरा , रकबा कम्प्यूटर पर नहीं चढ़ाने , दाखिल - खारिज में परेशानी से प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ, कृषि, राजस्व, मनरेगा, आंगनबाड़ी, आपदा प्रबंधन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, पंचायत राज विभाग, जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित अन्य अधिकारी व कर्मी सक्रिय रहे। शिविर में विभिन्न विभागों की समस्याओं से ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया। जिसमें प्रशासन ने कई समस्याओं का निपटारा किया। साथ ही अन्य समस्याओं की समाधान का भरोसा दिलाया।

प्रशासन गांव की कार्यक्रम में 128 मामले निष्पादित

बौंसी। निज संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र कुड़रो पंचायत में सोमवार को के निर्देश पर प्रशासन गांव की ओर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार एवं कुड़रो पंचायत के मुखिया जयशंकर रवि उर्फ रवि मांझी के द्वारा किया गया। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, और अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम में मनरेगा, पंचायती राज विभाग,आपूर्ति विभाग, जीविका, राजस्व विभाग, कृषि विभाग ,विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ग्रामीण आवास योजना, एसएसबी, लोक सेवा का अधिकार सहित कई अन्य विभागों के स्टाल लगाए गये थे। जहां मौजूद अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा समस्याओं को सुनकर समस्याओं का निष्पादन भी किया जा रहा था। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है। बताया गया कि इस दौरान कार्यक्रम में कुल 204 मामले प्राप्त हुए। जिसमें 128 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है। जबकि 76 मामलों का निष्पादन भी जल्द करने की बात कही गई है। कार्यक्रम में पहुंचे 101 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गई। मौके पर पीओ संजीव कुमार, एमओ गणेश प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।