ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकानशा एक अभिशाप का नारा देते हुए पुलिस कर्मियों एवं बच्चों ने निकाली रैली

नशा एक अभिशाप का नारा देते हुए पुलिस कर्मियों एवं बच्चों ने निकाली रैली

कटोरिया (बांका) । बिहार सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के...

नशा एक अभिशाप का नारा देते हुए पुलिस कर्मियों एवं बच्चों ने निकाली रैली
हिन्दुस्तान टीम,बांकाFri, 26 Nov 2021 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

कटोरिया (बांका) । बिहार सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों एवं स्कूलों में नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दौरान कटोरिया थाना परिसर से इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली में सीओ सागर प्रसाद, प्रभारी थानाध्यक्ष महेश झा, अनि रंजीत कुमार रंजीत, शंभूनाथ यादव, सोनाक्षी कुमारी, बबलू कुमार, सत्यजीत कुमार, सअनि जनार्दन सिंह, राजेश कुमार, थाना लेखक अजय कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे। वहीं कटोरिया बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बच्चों ने भी रैली निकालकर, नशा नाश का जड़ है भाई, घर- घर में आग लगाई, पान मसाला है मौत मसाला, गांजा, भांग, शराब, तम्बाकू है तन मन धन के ये डाकू, हमारा है यह सपना व्यसन मुक्त हो देश अपना आदि नारे लगाए। इस मौके पर सर्वप्रथम थाना परिसर में इंस्पेक्टर द्वारा पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई। वहीं संकल्प लेने के बाद कटोरिया बाजार के चारों रोड सुईया रोड, देवघर रोड, थाना रोड एवं बांका रोड में पैदल रैली निकाली गई। साथ ही माइकिंग कर लोगों से नशा से दूर रहने की अपील की गई। इसके अलावा थाना क्षेत्र के सीमा तक मुख्य मार्ग में नशा मुक्त बिहार का बैनर लगाकर पुलिस गाड़ी से माइकिंग कराई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें