Free Medical and Blood Donation Camp at Modern Healthcare Hospital on World Physiotherapy Day नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर 8 को, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsFree Medical and Blood Donation Camp at Modern Healthcare Hospital on World Physiotherapy Day

नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर 8 को

बौसी। निज संवाददाता बौसी। निज संवाददाता मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के मॉडर्न हेल्थ केयर अस्पताल में सोमवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर औ

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 7 Sep 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान  शिविर 8 को

बौसी। निज संवाददाता मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के मॉडर्न हेल्थ केयर अस्पताल में सोमवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के मौके पर मॉडर्न इंस्टीट्यूट आफ पारामेडिकल साइंसेज द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में छात्र-छात्राओं को पैरामेडिकल नर्सिंग और फार्मेसी की बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना भी संस्थान की जिम्मेदारी है। यहां पर अस्पताल भी खोला गया है जहां प्रतिदिन मरीजों का इलाज किया जाता है.उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा रक्तचाप, मधुमेह, सामान्य रोग परामर्श और आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।