ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकासड़क दुर्घटना में मौत के विरोध में बांका में 4 घंटे तक सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में मौत के विरोध में बांका में 4 घंटे तक सड़क जाम

आक्रोशित लोग दुर्घटना में शामिल वाहन चालक पर कारवाई करने एवं मृतक को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे...

सड़क दुर्घटना में मौत के विरोध में बांका में 4 घंटे तक सड़क जाम
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSun, 01 Apr 2018 11:04 AM
ऐप पर पढ़ें

बांका थाना क्षेत्र के गरनिया में हाइवा से कुचलकर एक व्यक्ति की हुई मौत के विरोध में रविवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने बांका-अमरपुर मार्ग को करीब 4 घंटे तक जाम कर दिया। आक्रोशित लोग दुर्घटना में शामिल वाहन चालक पर कारवाई करने एवं मृतक को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

घटना के संबंध में बताया जाता है क्या शनिवार की शाम गरनिया निवासियों रोहित कुमार अपने भाई के साथ बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान गरनिया के समीप एक हाईवा के चपेट में बाइक आ गई तथा घटनास्थल पर ही रोहित की मौत हो गई जबकि उसके अन्य भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज भागलपुर में चल रहा है। इधर सड़क जाम की सूचना पर बांका थाना पुलिस एवं सीईओ घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित लोगों को पदाधिकारियों ने समझा कर शांत किया तथा जाम हटाया गया। 4 घंटे तक सड़क जाम रहने से आवागमन पूरी तरह ठप रहा एवं लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें