ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकानौ सूत्री मांगों के लिए शिक्षक संघ का धरना 5 अगस्त को

नौ सूत्री मांगों के लिए शिक्षक संघ का धरना 5 अगस्त को

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों को लेकर 5 अगस्त को डीईओ कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन होगा। इसी को लेकर रविवार को शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय प्रशाल में...

नौ सूत्री मांगों के लिए शिक्षक संघ का धरना 5 अगस्त को
हिन्दुस्तान टीम,बांकाMon, 31 Jul 2017 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों को लेकर 5 अगस्त को डीईओ कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन होगा। इसी को लेकर रविवार को शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय प्रशाल में मुरलीधर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रधान सचिव घनश्याम यादव ने धरना को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों से तैयारी में जुट जाने को कहा। प्रधान सचिव ने कहा कि प्रत्येक अंचल के पदाधिकारी कम से कम सौ की संख्या में शिक्षकों को धरना स्थल पर लाने का बेहतर प्रयास करें। साथ ही सभी अंचल सचिवों को अपने-अपने अंचल में शिक्षकों के साथ बैठक कर धरना कार्यक्रम की जानकारी देने का निर्देश दिया। प्रधान सचिव ने कहा कि प्रत्येक अंचल चुनाव कराने का संघ से निर्देश प्राप्त हुआ है। अंकेक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि जो शिक्षक प्रतिनिधि या पदाधिकारी शिक्षक हित में काम न करके उनका दोहन-शोषण करते हैं वैसे प्रतिनिधियेां की पहचान कर चुनाव में सबक सिखाने का काम करें। मौके पर जिला सचिव संजय कुमार, विनय कुमार पांडेय, शशि कुमार सुमन, रविन्द्र कुमार मिश्र, रविन्द्र पंडित, देवेन्द्र कुमार सिंह, राजीव रंजन, शंकर हरिजन, विजय कुमार चौधरी, अमोद ठाकुर, जयकांत प्रसाद यादव, पुरेन्द्र सहाय, अरविंद कुमार, संजय कुमार यादव, सुभाषचन्द्र दिवाकर, निर्मल सिंह, अनिल मांझी सहित दर्जनों संघ के सदस्यो ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें