ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाबांका के कटोरिया बाजार में स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार

बांका के कटोरिया बाजार में स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार

बीते 17 जून को कटोरिया बाजार के स्वर्ण व्यवसायी से जेवरात समेत नगद रुपये की लूटपाट की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लूटपाट में 8 अपराधी शामिल थे। पुलिस ने गिरफ्तार...

बांका के कटोरिया बाजार में स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSun, 25 Jun 2017 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

बीते 17 जून को कटोरिया बाजार के स्वर्ण व्यवसायी से जेवरात समेत नगद रुपये की लूटपाट की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लूटपाट में 8 अपराधी शामिल थे। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से दो देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली, 4700 रुपये, बाइक और कुछ जेवरात भी बरामद किए हैं। एसपी राजीव रंजन ने पत्रकारों को बताया कि तीन अपराधियों को आनंदपुर ओपी से गिरफ्तार किया गया है। तीनों आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पुझारडीह गांव निवासी रमेश यादव, राजेश यादव और दुधकियातरी निवासी मिथिलेश पंडित हैं। जबकि जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र स्थित पैरा मठियाना गांव निवासी श्रीराम रविदास को जमुई से और जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र स्थित चांय गांव निवासी मनोज दास को इलाज के दौरान पटना में गिरफ्तार किया गया है। इस लूृटकांड में दास गैंग का हाथ था। अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए पिस्तौल के साथ-साथ बम भी साथ लाये थे, इसमें एक बम अचानक विस्फोट होने की वजह से मनोज दास जख्मी हो गया था। मनोज दास का इलाज पटना में चल रहा है। स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त से बाहर तीन अन्य अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 17 जून को कटोरिया बाजार स्थित आशुतोष ज्वेलर्स में बाइक पर सवार आठ बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट की थी। अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी विभूति भूषण को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी भी कर दिया था। लूटपाट के बाद दहशत फैलाने के लिए बमबाजी भी की थी। इसको लेकर बाजार में अफरातफरी मच गयी थी। भगदड़ में एक अन्य व्यक्तिा भी जख्मी हो गया था। एसपी राजीव रंजन ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी। इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। किसी भी परिस्थिति में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जमुई जेल में लूटकांड की बनी थी योजना : कटोरिया के सर्राफा व्यवसायी लूटकांड की योजना जमुई जेल में बनाई गई थी। दरअसल, घटना के पूर्व दास गैंग के हेड व मास्टर माइंड श्रीराम रविदास, मनोज दास समेत अन्य जेल में बंद था। इसी दौरान कटोरिया के आशुतोष ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम देने का ब्लूप्रिंट तैयार की गई। इसके लिए गैंग के सदस्यों ने स्थानीय तीन लोगों को भी शामिल किया था। दास गैंग जमुई में भी दे चुका है घटना को अंजाम : व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला दास गैंग का मास्टर माइंड श्रीराम रविदास अपने सहयोगी के साथ 30 सितंबर 2016 को जमुई जिले के सोने थाना क्षेत्र स्थित बाजार के दवा व्यवसायी को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें अपराधियों ने व्यवसायी के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम देते हुए व्यपारी को जख्मी कर दिया था। मास्टर माइंड श्रीराम रविदास पर लूटकांड के कई ऐसे मामले है। जिसकी खोजबीन के लिए गिरफ्तार अपराधी से जमुई पुलिस भी पूछताछ कर रही है। एएसपी के नेतृत्व में मामले का हुआ पर्दाफाश : सर्राफा व्यवसायी लूटकांड की घटना के तुरंत बाद एसपी राजीव रंजन एएसपी नक्सल अभियान बिमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने घटना के पांच दिन बाद मामले का उद्भेदन किया। गठित टीम में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, बौंसी थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, सुईया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार शामिल थे। एसपी ने बताया कि टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें