ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाबाराहाट प्रखंड क्षेत्र के आठ पैक्सों में चुनाव आज, तैयारी पूरी

बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के आठ पैक्सों में चुनाव आज, तैयारी पूरी

बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के आठ पैक्सों में रविवार को होने वाले चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शनिवार को पूरी कर ली गई...

बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के आठ पैक्सों में चुनाव आज, तैयारी पूरी
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSun, 15 Dec 2019 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

बाराहाट। पंजवारा (बांका)। हिटी

बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के आठ पैक्सों में रविवार को होने वाले चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शनिवार को पूरी कर ली गई है। साथ ही मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों पर रवाना हो गए हैं। मालूम हो कि चौथे चरण के तहत आठ पैक्स के लिए रविवार को मतदान होना है। पैक्स चुनाव को लेकर बाराहाट प्रखंड क्षेत्र में कुल 20 बूथ बनाए गए हैं। जहां 10 हजार 633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रविवार को 20 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। जबकि 16 दिसंबर को डॉक्टर हरिहर चौधरी हाई स्कूल के प्रांगण में मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवारों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा। हालांकि, यहां नौ पैक्सों में चुनाव होना था, लेकिन खड़हारा पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए एकल नामांकन होने के कारण यहां पैक्स अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। जिसकी वजह से प्रखंड क्षेत्र के आठ पैक्सों में ही रविवार को चुनाव होगा। जिन-जिन पैक्सों में रविवार को चुनाव होना है उनमें लौढि़या खुर्द, महुआ, सोनडीहा उत्तरी, सोनडीहा दक्षिणी, बभनगामा, नारायणपुर, मिर्जापुर एवं खड़िहारा शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर रविवार को होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार रात पैक्स चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें