अमरपुर (बांका)। निज संवाददाता
अमरपुर में आगामी नौ दिसंबर को क्षेत्र के नौ पैक्सों में चुनाव होगा तथा मतगणना का काम 10 दिसंबर को होगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरपुर के 12 पैक्सों में चुनाव होना था, लेकिन फतेहपुर, कोल बुजुर्ग एवं तारडीह पैक्स में अध्यक्ष तथा प्रबंधकारिणी सदस्य के निर्विरोध हो जाने से इन तीनों पैक्स में अब चुनाव नहीं होगा। जबकि बाकी बचे नौ पैक्सों में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इनमें बिशनपुर पैक्स में सबसे अधिक पांच प्रत्याशी हैं। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, रविरंजन तोमर, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह तथा जयशंकर कापरी शामिल हैं। कुशमाहा पैक्स में तीन प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष संजय मंडल, रामविलास मंडल तथा मनजीत कुमार, गरीबपुर पैक्स में चार प्रत्याशियों में निवर्तमान अध्यक्ष बमबम साह, फूल कुमार तिवारी, सुभाष चन्द्र शर्मा एवं जवाहर पंडित शामिल हैं। भीखनपुर पैक्स में निवर्तमान अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा सलिल एवं निशांत कुमार के बीच टक्कर होगी, बल्लिकित्ता में कृष्णानंद कापरी एवं नकुल कापरी के बीच तथा रतनपुर मकदुमा पैक्स में गौरीशंकर सिंह तथा राजेश सिंह के बीच आमने सामने की टक्कर होगी। सलेमपुर पैक्स में भी निवर्तमान अध्यक्ष सियाराम सिंह एवं रूपनारायण राय के बीच टक्कर होगी। शोभानपुर पैक्स में मदन कुमार मरीक, शंभू प्रसाद दास तथा संजय कुमार मंडल तथा गोरगामा पैक्स में निवर्तमान अध्यक्ष अमर रंजन चौधरी, संतोष कुमार एवं संजय चौधरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। जबकि फतेहपुर से आशुतोष कुमार सिंह, कोल बुजुर्ग से अरविंद यादव तथा तारडीह से जनार्दन कापरी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। मालूम हो कि इस बार तीन पैक्स अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ रहे हैं इसमें रतनपुर मकदुमा के निवर्तमान अध्यक्ष नकुल प्रसाद सिंह, बल्लिकित्ता के कन्हैयालाल नंदन तथा शोभानपुर से कामेश्वर मंडल शामिल हैं। इधर प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलने के बाद सभी अपने-अपने वोटरों से संपर्क साधने में लगे हैं तथा अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।