चुनाव रद्द करने को लेकर इलेक्शन सूट दाखिल
बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता बांका जिले के बेलहर प्रखंड के धौरी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति प्राइवेट लिमिटेड ( पैक्स ) चुनाव में

बांका। एक संवाददाता बांका जिले के बेलहर प्रखंड के धौरी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति प्राइवेट लिमिटेड ( पैक्स ) चुनाव में अध्यक्ष पद के परिणाम को रद्द किए जाने को लेकर एक मात्र निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुमार अभिनय सिंह ने मुंसिफ बांका के न्यायालय में शुक्रवार को इलेक्शन सूट दाखिल किया है। याचिकाकर्ता की ओर से दायर इलेक्शन सूट में यह उल्लेख किया गया है कि धौरी पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार कुल वोटरों की संख्या 1191 है जिसमें 79 से अधिक मतदाता कई वर्ष पूर्व ही मृत हो चुके हैं वावजूद मृत वोटरो का नाम प्रकाशित मतदाता सूची से विलोपित नहीं किया गया। अधिवक्ता संजय सिंह ने बताया कि न्यायालय में दायर इलेक्शन सूट को पंजीकृत कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।