Dynamic Krishang Cricket Championship Season 4 Man Mansa Sanatan Foundation Wins Finals by 50 Runs 50 रनों से मां मनसा सनातन फाउंडेशन देवघर टीम ने जीता फाइनल, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsDynamic Krishang Cricket Championship Season 4 Man Mansa Sanatan Foundation Wins Finals by 50 Runs

50 रनों से मां मनसा सनातन फाउंडेशन देवघर टीम ने जीता फाइनल

डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन -4 का फाइनल मुकाबला संपन्नडायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन -4 का फाइनल मुकाबला संपन्न डीएम ने विजेत

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 30 Dec 2024 01:49 AM
share Share
Follow Us on
50 रनों से मां मनसा सनातन फाउंडेशन देवघर टीम ने जीता फाइनल

बांका, एक संवाददाता। कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स के सौजन्य से चल रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन -4 , 2024 का फाइनल मैच रविवार को मां मनसा सनातन फाउंडेशन, जेसीडीह और महादेवपुर एकादश जिला क्रिकेट टीम के बीच आरएमके स्कूल मैदान पर खेला गया। जिसमें 50 रनों से मां मनसा सनातन फाउंडेशन देवघर टीम ने मुकाबला जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डीएम अंशुल कुमार एवं वशिष्ठ अतिथि जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार, जिला उद्योग महाप्रबंधक शम्भू कुमार पटेल एवं मनोज यादव, गोपाल सिंह,अधिवक्ता प्राची कुमारी, संजय कुमार सिंह, डॉ लता रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे। मां मनसा सनातन फाउंडेशन, जेसीडीह के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 20 ओवर खेलकर 173 रन पर आठ विकेट के नुकसान पर देवघर के बल्लेबाज मुकेश कुमार ने सर्वाधिक सात चौके और छह छक्के के मदद से 73रन बनाएं जबकि प्रवेश सेख ने दो चौका और दो चक्का के मदद से 25 रन बनाया। महादेवपुर टीम के गेंदबाज ऋषभ राकेश दो विकेट और हार्दिक पांडे 2 विकेट, अमन आनंद दो विकेट लिए। जबाब में महादेव पुर कि टीम बल्लेबाजी को उतरी टीम मात्र 17.2 ओवर में 122 रन बनाकर ऑलाउट हो गयी और इस प्रकार आज का मैच 50 रनों से मां मनसा सनातन फाउंडेशन देवघर जीत लिया। महादेव पुर के बल्लेबाज नंदकिशोर ने सर्वाधिक 75 रन बनाए तो मां मनसा सनातन फाउंडेशन देवघर के गेंदबाज रिक्की ने चार ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिया। मौके पर बेस्ट बेस्टमेन मैन नन्द किशोर कुमार 179 रन ( 2000 की राशि), बेस्ट फील्डर शिवम सिंह ट्रॉफी एवं (2000 की राशि), बेस्ट कीपर अमित कुमार को ट्रॉफी एवं (2000 की राशि), बेस्ट बॉलर संजीव झा को ट्रॉफी एवं (2000 की राशि) को सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के हाथों विजेता टीम को 41000 की राशि एवं विजेता ट्रॉफी दिया गया। जिला महाप्रबंधक शंभू कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार के हाथों उपविजेता टीम 25000 की राशि उपविजेता ट्रॉफी दिया गया। मेन आफ द मैच का अवार्ड मुकेश शर्मा को उनके बेहतरीन 75 रन कि बल्लेबाजी के लिये दिया गया, उन्होंने 1 विकेट लिये। मैन ऑफ़ द सीरीज ऋषिकांत 188 रन 6 बिकेट उन्हें यह अवार्ड जिला उद्योग महाप्रबंधक शम्भू कुमार पटेल ने प्रदान किया। मैच का अम्पायरिंग प्रभास कश्यप और चन्दन कुमार कर रहे थे जबकि स्कोरर मदन कुमार, डिजिटल स्कोरर आयुष और उद्घोषक सुधांशु एवं संचालन सुबोध झा ने किया। मौके पर शिवनारायण झा, सुबोध झा, अंबर मुखर्जी, रंजीत यादव, टिंकू कुमार, शेखर सुमन, संजय कुमार मिश्रा, राजीव कुमार, गौरव किशोर झा, सावन सिंह, कन्हैया चौहान, प्रदीप भगत, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार,चंदन चौधरी,मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत यादव, अंजनी मिश्रा, संजय मिश्रा व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।