ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकालाल कपड़ा को देखकर चालक ने रोकी टे्रन

लाल कपड़ा को देखकर चालक ने रोकी टे्रन

मंदाहिल रेल खंड पर एक मात्र पैसेंजर टे्रन भागलपुर- हंसडीहा गाड़ी गुरुवार को आधा घंटा विलंब से खुली। रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमराडोल स्टेशन से ज्योंही टे्रन खुली 70 नंबर मीटर...

लाल कपड़ा को देखकर चालक ने रोकी टे्रन
हिन्दुस्तान टीम,बांकाFri, 12 Oct 2018 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

बौंसी (बांका)| निज संवाददाता

मंदाहिल रेल खंड पर एक मात्र पैसेंजर टे्रन भागलपुर- हंसडीहा गाड़ी गुरुवार को आधा घंटा विलंब से खुली।

रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमराडोल स्टेशन से ज्योंही टे्रन खुली 70 नंबर मीटर के पास किसी शरारती तत्व ने लाल रंग की साड़ी को रेल लाइन के बीच में खुंटा से बांध दिया था। लाल कपड़ा को देखकर चालक ने इंजन को रोक दिया। इसके बाद चालक ने हंसडीहा स्टेशन से बात कर स्थिति की जानकारी ली। रेल कर्मियों ने जाकर उस कपडे़ को हटाया और पता चला कि यह किसी की शरारत है। उसके बाद वापस में हंसडीहा गाड़ी शाम 4 बजकर 44 मिनट पर बौंसी आयी और यहां से खुली।

बाद में मालगाड़ी भी इस मार्ग से गुजरी। जानकारी हो कि कमराडोल झारखंड में पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें