ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकापंजवारा बाजार में बिजली का तार गिरने से बाल-बाल बचे दर्जनों लोग

पंजवारा बाजार में बिजली का तार गिरने से बाल-बाल बचे दर्जनों लोग

पंजवारा बाजार में जर्जर हो चुकी बिजली के तार अब जानलेवा हो चला है। इसकी बानगी सोमवार देर शाम देखने को...

पंजवारा बाजार में बिजली का तार गिरने से बाल-बाल बचे दर्जनों लोग
हिन्दुस्तान टीम,बांकाTue, 22 Oct 2019 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

पंजवारा(बांका)। निज प्रतिनिधि

पंजवारा बाजार में जर्जर हो चुकी बिजली के तार अब जानलेवा हो चला है। इसकी बानगी सोमवार देर शाम देखने को मिली। जब लो टेंशन बिजली का तार अचानक सोमवार की देर शाम पंजवारा-गोड्डा नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग पर थाना के कुछ ही दूरी पर गिर गया। अचानक तार गिरते ही बाजार में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सोमवार को पंजवारा बाजार में हाट का दिन रहने एवं शाम का समय रहने के कारण बाजार में लोगों की आवाजाही ज्यादा थी। इसी दौरान तेज चिंगारी के साथ लो टेंशन का करंट प्रवाहित तार गिर पड़ा। हालांकि तार गिरने से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। क्योंकि जिस जगह पर यह घटना हुई उस जगह के आसपास दर्जनों दुकानें हैं और लोग दुकान में सामानों की खरीदारी करने के लिए हमेशा आते-जाते रहते हंै। तार गिरने पर तुरंत ही स्थानीय बिजली कर्मी सुमित कुमार मंडल ने बौंसी पीएसएस फोन कर लाइन कटवाया। बाद में फिर तार की मरम्मत कर देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल की गई। यहां बताते चलें की पंजवारा बाजार में इन दिनों अक्सर तार टूटने की घटना होती रहती है, जबकि बिजली कंपनी इस गंभीर समस्या पर मौन धारण किए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें