ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकालॉकडाउन से जिले के विकास कार्य प्रभावित

लॉकडाउन से जिले के विकास कार्य प्रभावित

मंदार में बन रहा साढे़ सात करोड़ की लागत से रोपवे योजना अबतक आरंभ नहीं

लॉकडाउन से जिले के विकास कार्य प्रभावित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांकाTue, 26 May 2020 01:16 AM
ऐप पर पढ़ें

मंदार में बन रहा साढे़ सात करोड़ की लागत से रोपवे योजना अबतक आरंभ नहींसरकारी परियोजनाएं आरंभ करने की घोषणा के बाद भी रोपवे को लेकर सुगबुगाहट अबतक नहींसुस्त पड़ी योजना को आरंभ करने की कवायद कबतक होगी आरंभलोगों को है रोपवे आरंभ होने की आस

बौंसी (बांका) । निज संवाददाता

लॉकडाउन की वजह से एक तरफ जिले के अति महत्वाकांक्षी योजना रोपवे निर्माण पर ब्रेक लग गया है। रोपवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में था और जल्द ही पूर्ण होने वाला था जो फिलहाल पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बंद पड़ी सरकारी निर्माण परियोजनों का कार्य को राज्य सरकार ने चालू करने की हरी झंडी दे दी है इसके बाद भी मंदार में करीब साढ़े सात करोड़ की लागत से निर्माणाधीन रोपवे परियोजना बंद है और इसके निर्माण की सुगबुगाहट अबतक आरंभ नहीं हो पायी है। इससे जिले वासियों की उम्मीदेंं टूटने लगी है। जानकारी हो कि रोपवे का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। सिर्फ रोपवे का केबिन एवं बिजली का कार्य होना बचा है। अगर इन दोनों कार्य को कर लिया जाए तो रोपवे जल्द ही आरंभ हो जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार रोपवे का निर्माण कार्य में लगने वाला केबिन सहित अन्य उपकरण कोलकाता सहित अन्य जगहों से आने हैं जो अब तक नहीं आए हैं। हालांकि रोपवे में लगने वाला केबिन का माडल का चयन कर लिया गया है। जो कश्मीर के मखदूम साह जैसा रोपवे का मॉडल होगा। जानकारी हो कि राईटस कंपनी के सहायक कंपनी कोलकाता की रोपवे एंड रिसोर्टस इसका निर्माण कर रही है। निर्माण कार्य वैसे ही पहले काफी विलंब हो चुका है और दो बार इसके निर्माण को एक्सटेंशन राईटस को मिल चुका है। रोपवे के निर्माण कार्य मे मंदार सहित आस पास के गांव के काफी संख्या में लोगों को रोजगार मिला हुआ था निर्माण कार्य बंद हो जाने से स्थानीय मजदूरों के समक्ष भी भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। मंदार में चल रहे रोपवे निर्माण कार्य 20 मार्च से ही बंद है। मंदार में रोपवे का निर्माण कर रही एजेंसी रोपवे एंड रिसोर्टस जो राईटस की सहायक कंपनी के सभी कर्मी अपने घर को चले गये हैं। निर्माण स्थल पर पर कार्य पूरी तरह से बंद है। इंजीनियर, मजदूर, सहित अन्य कर्मी पूरी तरह से बेरोजगार हो गये हैं। साढ़े सात करोड़ की लागत से मंदार में रोपवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसका कार्य राईटस की सहायक कंपनी कोलकाता की रोपवे एंड रिसोर्टस कर रही है। मंदार में बन रहे रोपवे में 8 केवीन में 16 व्यक्ति एक साथ मंदार पर जा सकेंगे और उतने ही उतर सकेंगे। रोपवे से मंदार से शिखर तक की दूरी 770 मीटर है जिससे महज 7 मिनट में ही सफर पूरी कर सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें