ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाधोरैया : समीक्षात्मक बैठक आयोजित

धोरैया : समीक्षात्मक बैठक आयोजित

धोरैया (बांका)। निज प्रतिनिधिधोरैया (बांका)। निज प्रतिनिधि भागलपुर प्रमंडल अंतर्गत प्रथम चरण में एकमात्र धोरैया प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव...

धोरैया : समीक्षात्मक बैठक आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,बांकाFri, 17 Sep 2021 06:20 AM
ऐप पर पढ़ें

धोरैया (बांका)। निज प्रतिनिधि

भागलपुर प्रमंडल अंतर्गत प्रथम चरण में एकमात्र धोरैया प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में गुरूवार की शाम समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने ईवीएम की समीक्षा,ईवीएम ट्रांसपोर्टेशन, लॉ एंड ऑर्डर,संवेदनशील,अतिसंवेदनशील बूथों व चुनाव में बाधा डालने वाले लोंगों के बारे में जानकारी लेते हुए मौजूद अधिकारियों को अवगत कराया कि ईवीएम और बैलट दोनों से मतदान होने के कारण पंचायत चुनाव चुनौतीपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भी बहुत सजग रहने की आवश्यकता है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो। वाहन कोषांग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पोलिग कर्मियों के आकलन के अनुरूप एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्यो हेतु वाहन की जरूरत के बारे में जानकारी दें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में थोड़ी भी लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत चुनाव में विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिचित किया जाय। बताया गया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर धोरैया प्रखंड में 19 लोगों पर सीसीए तथा करीब 2300 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। मौके पर एडीएम सत्येंद्र कुमार,डीसीएलआर पारुल प्रिया,एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें