अमरपुर ( बांका)। निज संवाददाता
अमरपुर के डुमरामा में चल रहे डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को भागलपुर बूढ़ानाथ एवं धनकुंड के बीच खेला गया। बूढ़ानाथ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 155 रन बनाए। टीम की ओर से सुमन ने नाबाद 63 रनों का योगदान दिया। धनकुंड की ओर से कृष्णा एवं किशोर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी धनकुंड की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सुमित ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। बूढ़ानाथ की ओर से चिंकु एवं अंकुर ने दो-दो विकेट लिए। सुमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले संजू को मैन ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम को समाजसेवी पंकज मंडल एवं उपविजेता टीम को जदयू नेता मनीष कुमार ने शील्ड देकर सम्मानित किया। मैच में दीपक भट्टाचार्य एवं सनी जौनसन ने अंपायरिंग की तथा मो. सनामुल, संजय बंजारा एवं शंकर सुमन ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। इस मौके पर वार्ड पार्षद कुंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।