Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाDelay in Renovation Work at Banka Railway Station Under Amrit Bharat Scheme Causes Inconvenience to Passengers

बाराहाट से 5 दिन पूर्व गायब हुए कैफे संचालक को पुलिस ने नाटकिय ढंग से हिरणपुर से किया बरामद

बाराहाट(बांका)। निज प्रतिनिधि बाराहाट(बांका)। निज प्रतिनिधि बाराहाट मुख्य बाजार से पिछले रविवार को गायब हुए कैफे संचालक को गुरुवार बाराहाट पुलिस ने एक

बाराहाट से 5 दिन पूर्व गायब हुए कैफे संचालक को पुलिस ने नाटकिय ढंग से हिरणपुर से किया बरामद
Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 8 Aug 2024 08:08 PM
हमें फॉलो करें

बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अमृत भारत स्कीम के तहत बांका रेलवे स्टेशन का चयन किया गया। जिसके जीर्णोद्वार का निर्माण कार्य पीएम नरेन्द्र मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद शुरू किया गया, लेकिन अबतक जीर्णाद्वार कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। जबकि जीर्णोद्वार कार्य में देरी होने की वजह से डीआरएम के द्वारा 25 लाख का पेनाल्टी भी लग चुका है। बावजूद इसके कार्य एजेंसी की ओर से निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ सकी है। ऐसे में एक ओर जहां केन्द्र सरकार की योजना धरातल पर उतारने में विलंब हो रही है। वहीं दूसरी ओर जिले के यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। जो बांका रेलवे स्टेशन से पटना व अन्य स्थल के रवाना हो रहे है। दरअसल, एजेंसी की ओर से चल रहे कार्य की वजह से स्टेशन तक पहुंचने में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं बुजुर्ग व महिला यात्री को ट्रेन की बोगी पर सवार होने में मुश्किलें हो रही है। बता दें कि, अमृत भारत स्कीम में शामिल होने के बाद 9.10 करोड़ की लागत से बांका रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्वार कार्य 2023 के अक्टूबर माह से चल रहा है। जो मार्च तक पूरा कर लिया जाना था, लेकिन एजेंसी के शिथिलता की वजह से अबतक जीर्णोद्वार कार्य पूरा नहीं हो सका है।

यात्रियों को मिलेगा फायदा

बांका रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्वार होने से एक ओर जहां स्टेशन का स्वरूप बदलेगा। वहीं दूसरी ओर यात्रियों को स्टेशन पर मिलने वाली मुलभूत सुविधाएं भी मुहैया होगी। इतना ही नहीं यात्रियों का कहना है कि अगर बांका रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदलेगा तो आने वाले समय में रेल प्रशासन की ओर से बांका स्टेशन से ट्रेन की संख्या में भी बढ़ोतरी की जायेगी।

स्टेशन को क्या-क्या मिलेगा

- स्टेशन का फर्श

- सिलिंग

- शौचालय

- लाइटिंग

- अधिकारी रूम

- काउंटर

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें