ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकादीपनंदन सभापति व कौशल बने उपसभापति

दीपनंदन सभापति व कौशल बने उपसभापति

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला कमेटी की मतगणना सोमवार देर रात संपन्न हुई। वहीं दीपनंदन एसोसिएशन के नये सभापति व कौशल कुमार उपसभापति चुने जाने की घोषणा...

दीपनंदन सभापति व कौशल बने उपसभापति
हिन्दुस्तान टीम,बांकाWed, 04 Jul 2018 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला कमेटी की मतगणना सोमवार देर रात संपन्न हुई। वहीं दीपनंदन एसोसिएशन के नये सभापति व कौशल कुमार उपसभापति चुने जाने की घोषणा हुई। सचिव भव्य मंडल, कोषाध्यक्ष रविरंजन, संयुक्त मंत्री दीपू कुमार, केन्द्रीय सदस्य शिवलाल टुडू एवं अंकेक्षक पद पर अखिल कुमार निर्वाचित हुए। चुनाव पर्यवेक्षक के अनुसारअध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार थे।

इसमें दीपनंदन ने 169, रुपेश कुमार को 132 एवं अर्जुन प्रसाद को 166 मत मिले। जबकि 20 मत रद्द हुए। वहीं उपसभापति पद के दावेदार अभिषेक कुमार को 191, विकास कुमार को 84, कौशल कुमार को 193 वोट मिले और 19 वोट रद्द हुए। सचिव पद के दावेदार ऋृषि कु मार को 213, इन्द्र कुमार को 58, भव्य मंडल को 216 वोट मिले और 10 मत रद्द घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद के दावेदार रविरंजन को 248, अशोक साह को 232 मत प्राप्त हुए। जबकि 7 मत रद्द हुए।

संयुक्त मंत्री पद पर तैनात सुनील कुमार को 158, दीपू कुमार को 176 एवं मनोज कुमार को 148 प्राप्त हुए और 5 मत रद्द हो गये। इसी प्रकार केन्द्रीय सदस्य पद के दावेदार शिवलाल टुडू को 184, उपेन्द्र मिश्रा को 118 एवं संदीप बेसरा को 177 मत व 8 मत रद्द हुए। साथ ही अंकेक्षक पद पर सन्नाउल्लाह खान को 201 एवं अखिलेश कुमार को 277 वोट प्राप्त हुआ और 9 मत रद्द हो गया।

सात पदों के लिए हुआ चुनाव : पुलिस मेन्स एसोसिएशन के जिला कमेटी में 577 हवलदार व सिपाही मतदाता को चुनाव में शामिल किया गया था। इन्होंने कुल सात पदों के लिये अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करना था, लेकिन इसमें 487 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें