ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाडीडीएम नाबार्ड ने ग्राम श्री के दुकानदारों को किया सम्मानित

डीडीएम नाबार्ड ने ग्राम श्री के दुकानदारों को किया सम्मानित

ग्राम श्री में अबतक 55 लाख का हुआ कारोबार

डीडीएम नाबार्ड ने ग्राम श्री के दुकानदारों को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,बांकाWed, 22 Jan 2020 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम श्री में अबतक 55 लाख का हुआ कारोबारमेला अब अपने अंतिम पड़ाव पर, उमड़ रही लोगों की भीड़

बौंसी (बांका)। निज संवाददाता

बौंसी मेला में लगे ग्राम श्री मेला का सरकारी तौर पर मंगलवार को समापन हो गया। नाबार्ड के डीडीएम चंदन कुमार सिंहा ने ग्राम श्री मेला में आए विभिन्न प्रांतों के दुकानदारों को मेडल एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ग्राम श्री में 50 लाख से अधिक की बिक्री की गयी। साथ ही बताया कि नाबार्ड के तत्वावधान में लगाए गये इस बार ग्राम श्री मेला में काफी अच्छी दुकानें लगी थीं। क्षितिज एग्रोटेक की डायरेक्टर निलीमा रानी ने कहा कि मेला में अच्छी क्वालिटी की दुकानें लगी जो मेले का आकर्षण बनी। प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार मिश्र, ग्राम श्री के संयोजक आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे। हालांकि ग्राम श्री के दुकानदार 23 जनवरी तक मेला में रहेंगे। जानकारी हो कि ग्राम श्री मेला में जम्मू कश्मीर, सहारनपुर, भदोई आदि जगहों से काफी संख्या में दुकानदार पहुंचे थे। जिनमें कालीन, फर्नीचर, हैंडलूम, कारपेट आदि की दुकानें लगायी गयी थी। दूसरी तरफ मेला में लगे अन्य साधनों गौरी सर्कस एवं विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधनो पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब मेला अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस आखिरी दौर में भी लोग मेला में पहुंचकर अपने मनमुताबिक सामानों की खरीद कर रहे हैं। जानकारी हो कि मेला में दुकानें 25 जनवरी तक रहेंगी और इसके बाद गोड्डा चली जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें