डीडीसी ने भागवतचक पीपरा खेल मैदान की स्थली जांच की
शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज के भागवत चक पीपरा खेल मैदान पर

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज के भागवत चक पीपरा खेल मैदान पर अन्य निर्माण कार्य का ग्रामीणों द्वारा विरोध करने की स्थली जांच करने डीडीसी अंजनी कुमार शंभूगंंज पहुंचे। ग्रामीणों को सूचना मिलते ही गोलबंद होकर मैदान पर पहुंच गए। ग्रामीण आशीष कुमार, संदीप पाटिल, अवनीश कुमार, बिट्टू कुमार सहित अन्य ने बताया कि इस मैदान पर खेलकूद कर गांव के कई युवा सेना में देश की सेवा कर रहे हैं। यहां प्रत्येक वर्ष प्रखंड स्तरीय क्रिकेट , फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन होता है। जिससे अंतरजिला मैच में बिहार भर के खेल प्रेमियों का संगम स्थल है। यदि मैदान के साथ छेड़छाड़ किया तो इसका स्वरूप बिगाड़ जाएगा। युवाओं की शिकायत को डीडीसी ने गंभीरता पूर्वक विचार किया।ग्रामीणों के पक्ष में पीओ अजय कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर मुखिया अनार देवी सहित अन्य लोग मोजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।