ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांका इंटर की पहली सूची के नामांकन की तिथि बढ़ाई

इंटर की पहली सूची के नामांकन की तिथि बढ़ाई

इंटर के नामांकन में छात्रों को बड़ी राहत


इंटर की पहली सूची  के नामांकन की तिथि बढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,बांकाFri, 14 Aug 2020 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

बांका। नगर संवाददाता

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के नामांकन में छात्रों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने पहली सूची के आधार पर चयनित छात्रों को इंटरमीडिएट में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत नामांकन की तारीख बढ़ा दी है। अब इंटर की पहली सूची में चयनित छात्र 17 अगस्त तक तीनो संकाय में नामांकन ले सकते हैं। दरअसल बोर्ड द्वारा पूर्व में पहली सूची के आधार पर इंटर में नामांकन के लिए 12 अगस्त तक निर्धारित की गई थी। वहीं पहली सूची के आधार पर जिले भर के 16 हजार छात्रों को इंटर के तीनों संकाय में नामांकन लेना था। लेकिन वायरस के बढ़ते संक्रमण व अन्य कारणों से 12 अगस्त तक जिले के करीब 14 हजार बच्चे ही नामांकन लेने में सफल हुए हैं। बोर्ड छात्रों के भविष्य और अन्य समस्याओं को देखते हुए पहली सूची के नामांकन तिथि को 17 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इससे पहले सूची में जिले भर के करीब चार हजार इंटर में नामांकन से वंचित छात्रों को एक और अवसर मिल गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें