
अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर डाटा है ऑपरेटर
संक्षेप: धोरैया(बांका)संवाद सूत्र सेवा समायोजन सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 17 जुलाई से
धोरैया(बांका)संवाद सूत्र सेवा समायोजन सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 17 जुलाई से विभिन्न कार्यालय में कार्यरत बेल्ट्रान डाटा इंट्री ऑपरेटर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। नतीजा, यह है कि सरकारी कार्यालय में विभागीय काम-काज पूरी तरह से ठप पड़ गया है। इसका असर आम जन-जीवन पर भी पड़ता दिख रहा है। जन सुवधिा से जुड़े कार्य नहीं हो रहे हैं। बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर सह कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई के तत्वावधान में विगत 15 जुलाई तक उनकी सभी मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया गया था। परंतु सरकार की ओर से किसी प्रकार का पहल होता नहीं देख डाटा इंट्री ऑपरेटर हड़ताल पर चले गये हैं।

इस दौरान ऑपरेटर पटना के गर्दनीबाग में भी अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। उनका का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग को पूरी नहीं करती है तबतक यह हड़ताल जारी रहेगा। भूख हड़ताल की भी तैयारी चल रही है। अनशन के जरिये भी सत्ता तक बात पहुंचायी जायेगी। संघ ने आह्वान किया है कि सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर काम से दूर रहें और आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करें। वेतन की बड़ी राशि जीएसटी के नाम पर काट ली जाती है। सेवा सुरक्षा नहीं होने की वजह से समय-समय पर अधिकारियों के कोपभाजन का शिकार भी होना होता है। लेकिन, अब यह लड़ाई अपने हक के लिए है, जिसे लेने तक जारी रखी जायेगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




