Community Court Resolves Land Disputes Across Multiple Police Stations बांका : प्रखंड क्षेत्र के सभी थानों में लगा जनता दरबार, जमीन संबंधी मामलों का हुआ निपटारा, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsCommunity Court Resolves Land Disputes Across Multiple Police Stations

बांका : प्रखंड क्षेत्र के सभी थानों में लगा जनता दरबार, जमीन संबंधी मामलों का हुआ निपटारा

प्रखंड क्षेत्र के तीनों थानों में भूमि विवादों के समाधान के लिए सीओ और थानाध्यक्षों की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। चान्दन, बाराहाट, कटोरिया, फुल्लीडुमर, धोरैया, और अमरपुर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 29 Dec 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on
बांका : प्रखंड क्षेत्र के सभी थानों में लगा जनता दरबार, जमीन संबंधी मामलों का हुआ निपटारा

चान्दन , निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के तीनों थानों में भूमि विवादों का समाधान करने के लिए सीओ और थानाध्यक्षों की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान चान्दन में सीओ रविकांत कुमार और थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, सुईया थाना में थानाध्यक्ष विशाल कुमार, और आनंदपुर थाना में सीओ तथा थानाध्यक्ष विपिन कुमार की उपस्थिति में कुल 9 नए और पुराने भूमि विवादों का समाधान किया गया।

सीओ रविकांत कुमार ने जानकारी दी कि कई फरियादियों को अगले शनिवार को नोटिस जारी किया गया है, ताकि भूमि विवादों का समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी और दर्जनों फरियादी भी मौजूद थे, जिन्होंने अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। सीओ ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से क्षेत्र में भूमि विवादों के निपटारे की प्रक्रिया को और तेज किया जा रहा है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

जनता दरबार में छह में से तीन मामले का हुआ निष्पादन

बाराहाट। शनिवार को बाराहाट थाना परिसर में भूमि विवाद के निपटारे को लेकर सीओ विकास कुमार एवं थाना अध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में जनता दरबार आयोजित की गई ।आयोजित जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो से भूमि विवाद के निपटारे को लेकर 6फरियादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । अधिकारियों ने सभी आवेदन का अवलोकन करने के उपरांत मामले की सुनवाई की। जिसमें दो पक्षों के उपस्थिति में 3मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया ।जबकि शेष मामले में एक पक्ष के उपस्थित रहने के कारण सुनवाही नहीं हो सकी। थाना से अगले जनता दरबार में दोनों पक्षों को मामले की सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया।

भूमि संबंधी विवाद निबटाने को लगा जनता दरबार

कटोरिया।

भूमि संबंधी विवाद को लेकर शनिवार को कटोरिया थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय द्वारा की गई। मौके पर सीओ पुष्पा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थीं। इस दौरान भूमि संबंधी विवाद से जुड़े कुल 8 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें से 2 मामलों का निष्पादन मौके पर कर दिया गया। जबकि 6 मामला स्थलीय व कागजी जांच सहित दूसरे पक्ष के लोगों के उपस्थित नहीं होने से लंबित रह गया। उक्त मामलों में दोनों पक्ष को नोटिस जारी कर अगले जनता दरबार में शामिल होने की बात कही गई। मौके पर पुलिस अनि जे के सिंह, राजस्व कर्मचारी प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।

खेसर और फुल्लीडुमर थाने में दो मामले का हुआ निष्पादन

फुल्लीडुमर, निज प्रतिनिधि।

शनिवार को फुल्लीडुमर एवं खेसर थाने पर सीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में अलग-अलग समय में जनता दरबार का आयोजन दोनों थानाध्यक्षों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। खेसर थाने पर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण की उपस्थिति में राता के श्याम सुंदर साह एवं गोरखडीह गांव के बिंदेश्वरी साह, लक्ष्मण साह एवं झुनझनियां गांव की राधा देवी के बीच जमीन विवाद में प्रथम पक्ष के नहीं मानने पर सक्षम न्यायालय जाने के निर्देश के साथी मामले का निष्पादन कर दिया गया। वहीं खड़ौआ गांव के मृत्युंजय कुमार एवं विनोद यादव के बीच जमीन विवाद के मामले की सुनवाई करते हुए ग्राम कचहरी के सरपंच के न्यायालय में आवेदन देकर आपसी बंटवारा का निदान करने का निर्देश दिया गया तथा मामले का निष्पादन कर दिया गया। जबकि फुल्लीडुमर थाना पर थानाध्यक्ष बबलू कुमार की मौजूदगी में घुठियारा गांव के दो पक्षों के बीच जमीन विवाद की सुनवाई करते हुए मापी करने का निर्देश दिया गया। वहीं चौडांड़ गांव के राजकुमार दास एवं बिसु यादव के बीच गाछ काट देने के विवाद में स्थल जांच के लिये अंचल कार्यालय में आवेदन देने का निर्देश दिया गया। जिससे की स्थल जांच कर मामले का निष्पादन किया जा सके।

धोरैया व धनकुंड में आधे दर्जन मामले का हुआ निष्पादन

धोरैया। शनिवार को थाना मे जमीन विवाद क़े निष्पादन को लेकर आयोजित जनता दरबार मे धोरैया व धनकुंड मे चार नए आवेदन प्राप्त किये गए। जबकि धोरैया व धनकुंड थाना में नए व पुराने करीब आधे दर्जन मामले का त्वरित निष्पादन किया गया। जानकारी देते हुए सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया क़ी धोरैया थाने मे जमीन विवाद क़े निष्पादन को लेकर पूर्व मे प्राप्त चार आवेदन क़ी जांच करते हुए मामले का निष्पादन किया गया जबकि एक नए मामले का भी निष्पादन किया गया। वही धनकुंड थाने मे प्राप्त दो आवेदन में एक आवेदन का स्थलीय जांच कराते हुए मामले का निष्पादन कर दिया गया। वही शेष बचे आवेदनकर्ता को अगले शनिवार को कागजात क़े साथ आयोजित जनता दरबार मे बुलाया गया।

जनता दरबार निपटाए गए सात मामले

अमरपुर। जमीन संबंधी विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को अमरपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ रजनी कुमारी एवं अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने जनता दरबार में आए फरियादियों की फरियाद सुनीं तथा सात मामलों का निपटारा किया। जिसमें गालिमपुर गांव के विजय कुमार तिवारी, बलुआ गांव के श्याम पंजियारा, भदरिया के कैलाश पासवान, बनहरा की पार्वती देवी आदि के मामले शामिल हैं। सीओ ने दोनों पक्षों की बातें सुनकर तथा कागजात देख कर फैसला सुनाया। उन्होंने थाना आए फरियादियों से विवाद नहीं करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता दरबार में आए सभी मामलों का निपटारा समय पर कर दिया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक राजेश झा भी मौजूद थे।

रजौन सामुदायिक केंद्र में दिव्यांगों की जांच करते चिकित्सक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।