Hindi NewsBihar NewsBanka NewsChild Injured in Hostel Accident at Disha Public School Serious Condition

शंभूगंज में निजी विद्यालय के छात्रावास में एक बालक के पेट पर गिरा बेंच और शिक्षक रहे लापरवाह, हालत बिगड़ने पर परिजनों को किया सुपुर्द, अस्पताल में भर्ती

शंभूगंज ( बांका )। एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका )। एक संवाददाता शंभूगंज बाजार समीप दिशा पब्लिक स्कूल के छात्रावास में एक बालक के पेट पर किसी तरह

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 7 Sep 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
शंभूगंज में निजी विद्यालय के छात्रावास में एक बालक के पेट पर गिरा बेंच और शिक्षक रहे लापरवाह, हालत बिगड़ने पर परिजनों को किया सुपुर्द, अस्पताल में भर्ती

शंभूगंज ( बांका )। एक संवाददाता शंभूगंज बाजार समीप दिशा पब्लिक स्कूल के छात्रावास में एक बालक के पेट पर किसी तरह बेंच व डेस्क गिर गया। जिससे बालक रौनक राज (06) की हालत गंभीर हो गई। जिसमें विद्यालय की कुव्यवस्था के साथ - साथ हास्टल में शिक्षक की लापरवाही सामने आ रही है। वहीं हालत बिगड़ने पर घर सूचना देकर छह वर्षीय छात्र को परिजनों के हवाले कर दिया। विद्यालय में प्रबंधन की कुव्यवस्था से बच्चों के भविष्य पर ही नहीं, बल्कि जान के साथ प्रबंधन द्वारा लापरवाही की चर्चा खूब हो रही है। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह दस बजे परिजनों को दी गई।

पीड़ित परिजन पकरिया पंचायत स्थित रामपुर दाढ़ी गांव के लक्ष्मण रजक का पुत्र है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा जख्मी छात्र को इलाज के लिए परिजनों के हवाले कर दिया। माता-पिता अपने पुत्र की गंभीर हालत देखकर दंग रह गए। परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर संतोष कुमार सिंह के निजी क्लिनिक तारापुर में भर्ती कराया। जहां डाक्टर द्वारा इलाज किया गया। लेकिन बालक की स्थिति गंभीर देख फिलहाल भागलपुर में इलाजरत है। जहां बालक जिंदगी से संघर्ष कर रहे हैं। पीड़ित पिता ने बताया कि घटना के बहुत बाद जानकारी दी गई। पीड़ित पिता एवं माता शांति देवी ने बताया कि छह वर्षीय पुत्र रौनक राज पिछले छह माह से दिशा पब्लिक स्कूल में रहकर पढ़ाई करता था। बच्चों का भविष्य बनाने को विद्यालय प्रबंधन को सौंप दिया। मार्च 2025 में उक्त विद्यालय के प्राचार्य और कर्मियों द्वारा सब्जबाग दिखाकर हास्टल में तो भर्ती कर दिए। लेकिन पुत्र रौनक राज द्वारा अक्सर भोजन पानी एवं स्कूल में देख-रेख की शिकायत किया करता था। जिस पर बालक की बातों पर कोई ध्यान नहीं दिए। पीड़ित माता-पिता ने रोते हुए बताया कि रौनक के प्राइवेट पार्ट से खून की धार चल रही है। होश आने पर रौनक ने बताया कि रात में सोए अवस्था में शरीर पर बेंच गिर गया। साथी बच्चों के कहने के बाद भी चार घंटे तक कोई नहीं आया। छात्रावास में बच्चों द्वारा काफी शोर मचाने पर एक शिक्षक आए और दवा की एक टिकिया रौनक राज को खिला दिया। दवा खाते ही बालक की तबियत और बिगड़ गई। इसके बाद रौनक के घर में सूचना दी। पीड़ित पिता लक्ष्मण रजक ने स्पष्ट रूप से दिशा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन पर आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण आज बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत प्रखंड से लेकर जिलाधिकारी से करने की बात कही है। इस संबंध में दिशा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विवेकानंद से पूछने पर बालक के शरीर पर बेंच गिरने की बात स्वीकार किया है। बताया कि उक्त बालक द्वारा बॉक्स से कुछ सामान निकालने के दौरान हादसा हुई। बताया कि घटना के बाद बालक को दवाई दी गई है। शंभूगंंज प्रखंड के प्रभारी बीईओ भूपेंद्र सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त किया। बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रभारी डाक्टर अजय शर्मा ने बताया कि पेशाब के रास्ते से ब्लड आना गंभीर बात है। बालक के पेट पर भारी सामान गिरने से किडनी प्रभावित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।