ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाप्रमुख व सीओ ने किया छठ घाट का निरीक्षण

प्रमुख व सीओ ने किया छठ घाट का निरीक्षण

धोरैया(बांका)संवाद सूत्रधोरैया(बांका)संवाद सूत्र लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मंगलवार को प्रमुख रंजु देवी सीओ भाई बीरेंद्र ने विभिन्न...

प्रमुख व सीओ ने किया छठ घाट का निरीक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांकाWed, 01 Nov 2023 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मंगलवार को प्रमुख रंजु देवी सीओ भाई बीरेंद्र ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कुर्मा, फत्तूचक, बटसार,नन्दगोला समेत अलग-अलग जगहों पर छठ घाट का जायजा लिया। इस दौरान घाट पर व्रतियों के पहुंचने वाले रास्ता छठ घाट स्थल के साफ-सफाई, घाट की गहराई,बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों के सुविधाओं की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों किसी तरह की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने छठ पूजा समिति के सदस्यों से व्रतियों को जाने के लिए सड़क पर बने गड्ढे को ठीक करने, बिजली की व्यवस्था करने, छठ घाट की सफाई करने का निर्देश दिया। सीओ ने समिति के सदस्यों को नदी में पानी अधिक देखते हुए गहराई वाले स्थान पर बैरिकेडिग करने करने व गौताखोर रखने का निर्देश दिया।साथ ही अर्घ्य अर्पित करते समय गहरे पानी में नहीं जाने व बच्चों को नदी से दूर रखने की अपील अभिभावकों से की।वही घाट पर साफ सफाई सहित अन्य कार्यो में प्रशासन ने भी सहयोग देने की बात कहते हुए प्रशासन व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की बात कही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें