ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांका‘19 पर सीसीए को ले भेजा जायेगा प्रस्ताव

‘19 पर सीसीए को ले भेजा जायेगा प्रस्ताव

स्वप्ना जी. मेश्राम ने कहा कि अबतक जिलेभर के 19 वांछित बदमाशों को चि्ह्रिरत किया गया है। जिस पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई की...

‘19 पर सीसीए को ले भेजा जायेगा प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,बांकाFri, 08 Mar 2019 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वप्ना जी. मेश्राम ने कहा कि अबतक जिलेभर के 19 वांछित बदमाशों को चि्ह्रिरत किया गया है। जिस पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए जल्द ही डीएम को प्रस्ताव भेजा जायेगा। अगर ऐसे और भी बदमाश हैं तो उन्हें चि्ह्रिरत करें, ताकि उस पर भी कार्रवाई की जा सके। एसपी गुरुवार को कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में यह दिशा निर्देश जारी की। एसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में पुलिस पदाधिकारी पूरी तत्परता व तन्मयता के साथ जुट जायें। हरहाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके में चुनाव संपन्न कराया जाना है। एसपी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसलिए कोई चूक न हो। इसपर विशेष नजर रखें। मीटिंग में एएसपी ओमप्रकाश सिंह, एसडीपीओ सबिन्द्र कुमाद दास समेत विभिन्न थानों के थानेदार मौजूद थे। 1960 पर होगी 107 की कार्रवाई: विभिन्न कांडों में संलिप्त बदमाश की सूची विभिन्न थानों में तैयार की गयी है। इसमें 1960 शामिल हैं। एसपी ने कहा कि चुनाव को लेकर कुल 1960 बदमाशों पर 107 की कार्रवाई की जानी है। ऐसे में थानेदार अभियान चलाकर सभी की गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई करें। वहीं फरार, वारंटी समेत अन्य पर भी कार्रवाई करें। नक्सल प्रभावित बूथ करें चिह्रित: बांका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। एसपी ने कहा कि अधिकारी नक्सल प्रभावित बूथ को चिह्रित करें, ताकि उक्त बूथ पर सख्त पुलिस का पहरा हो सके। एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। इसके लिए चुनाव पूर्व सारी तैयारी पूरी करनी होगी। ऐसे में पुलिस अधिकारी पूरी तरह से सख्त रहें। गुरुवार को क्राइम मीटिंग में पुलिस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें