ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकासीबीआई दबिश से प्रधान डाकघर में हड़कंप

सीबीआई दबिश से प्रधान डाकघर में हड़कंप

डाकघर के ट्रेजरी को सीबीआई ने खंगाला

सीबीआई दबिश से प्रधान डाकघर में हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,बांकाFri, 06 Dec 2019 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

डाकघर के ट्रेजरी को सीबीआई ने खंगाला डाकघर में अवैध निकासी की हो चुकी है घटना

बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

बांका प्रधान डाकघर में सीबीआई ने दस्तक दी। इससे एक ओर जहां डाकघर कर्मियों में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी ओर हर एक कर्मी पूर्व में हुई अवैध निकासी को लेकर दहशत में हैं। हालांकि, डाकघर कर्मियों के अनुसार सीबीआई कामकाज को देखने पहुंची थी। किसी भी तरह की गड़बड़ियां सामने नहीं आई है। सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम व एक विभागीय अधिकारी डाकघर की जांच करते हुए वर्तमान में चल रहे कार्यो से संतुष्ट हुए। विभाग के अनुसार, सीबीआई की टीम ने प्रधान डाकघर के ट्रेजरी को पूरी तरह से खंगाला। वहीं रजिस्टर व ट्रेजरी के केश का पूरी तरह मिलान किया। कर्मचारी सहमे दिखेसीबीआई टीम जांच के बाद बैरंग लौट गई, लेकिन कर्मचारी टीम की जांच प्रक्रिया से उबर नहीं पाये हैं। दरअसल, गुरुवार को हर एक कर्मचारी सहमे हुए थे। कामकाज रोजाना की तरह चल रहा था, लेकिन उनके चेहरे पर सीबीआई दबिश का भय था। पूर्व में हो चुकी है राशि निकासी सीबीआई आने पर हर कोई पूरी याद को ताजा कर रहे थे। चर्चा हुई की कहीं पूर्व में प्रधान डाकघर से हुई अवैध निकासी की जांच के लिए तो टीम नहीं पहुंची थी। हालांकि, अबतक इसकी जानकारी किन्ही को नहीं है। कोट. . . सीबीआई टीम बांका पहुंचकर प्रधान डाकघर की जांच की। उन्होंने कामकाज को देखते हुए ट्रेजरी व रजिस्टर का मिलान किया। वे यहां के कार्य से संतुष्ट हुए। - जितेन्द्र सिंह, पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर बांका

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें