Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBihar Assembly Elections 2025 Training Program for Election Expenditure Monitoring Conducted in Banka

व्यय अनुश्रवण से संबंधित शिकायत प्राप्त होते ही कार्रवाई करेंगे सुनिश्चित

पेज चार की लीडपेज चार की लीड विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग का प्रशिक्षण कार्यक्रम बांका। वरीय संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 16 Sep 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
व्यय अनुश्रवण से संबंधित शिकायत प्राप्त होते ही कार्रवाई करेंगे सुनिश्चित

बांका, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर सोमवार को बाँका जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, लेखा दल, उड़न दस्ते तथा स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों के साथ-साथ सहायक व्यय प्रेक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में स्पष्ट किया गया कि सभी सहायक व्यय प्रेक्षक मुख्य व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कार्य करेंगे। निर्देश दिया गया कि व्यय से संबंधित शिकायत मिलते ही उड़न दस्ते को तत्काल सक्रिय कर कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न टीमों की भूमिकाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।

वीडियो निगरानी दल को सभाओं, रैलियों एवं संवेदनशील घटनाओं की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी करने का दायित्व सौंपा गया। वहीं वीडियो अवलोकन दल को इन रिकॉर्डिंग का गहन अवलोकन कर आवश्यक रिपोर्ट तैयार करनी होगी। लेखा दल को प्रत्याशियों के व्यय विवरण से संबंधित रजिस्टर और प्रमाण संधारित करने तथा मदवार आकलन कर उसे प्रत्याशी के अभिलेख में दर्ज करने का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर की भूमिका पर विशेष जोर दिया। निर्देश दिया गया कि प्रत्येक शिकायत को निर्धारित प्रपत्र में दर्ज करना अनिवार्य होगा, जिसमें शिकायतकर्ता का नाम, पता, विवरण, तिथि, समय एवं की गई कार्रवाई का स्पष्ट उल्लेख रहेगा। निर्देशानुसार व्यय संबंधी शिकायतें सीधे उड़न दस्ते को भेजी जाएंगी, जबकि आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामलों की सूचना सामान्य प्रेक्षक को दी जाएगी। अंत में यह भी कहा गया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी समय पर अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।