Baunsi Mela Bihar s Only State Fair Revives with Agricultural Exhibitions and New Attractions मेला में हो रही तैयारी अब धरातल पर दिखने लगी, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBaunsi Mela Bihar s Only State Fair Revives with Agricultural Exhibitions and New Attractions

मेला में हो रही तैयारी अब धरातल पर दिखने लगी

राजकीय मेला मंदार महोत्सव की तैयारीराजकीय मेला मंदार महोत्सव की तैयारी बौंसी। निज सवांददाता पूर्व बिहार का एकमात्र राजकीय मेला बौंसी मेला अब अपने वास्तविक

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 27 Dec 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on
मेला में हो रही तैयारी अब धरातल पर दिखने लगी

बौंसी। निज सवांददाता पूर्व बिहार का एकमात्र राजकीय मेला बौंसी मेला अब अपने वास्तविक स्वरूप में आने लगा है। मेला प्रांगण में कृषि प्रदर्शनी में कार्य तेजी से किया जा रहा है और पुराने भवनों एवं शौचालय सहित अन्य के रंग रोगन का काम जोरो पर है। इस बार मंदार महोत्सव का मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर समुद्र मंथन का कट आउट लगाया जा रहा है जो आकर्षण का केंद्र होगा। कल से प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। पंडाल निर्माता पाठशाला के पूजा अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के कर्मियों द्वारा कार्य को आरंभ कर दिया गया है। ड्रॉप गेट का कार्य भी पूर्ण कर दिया गया है। तेरा जगह पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं।

पंडाल निर्माता ने बताया कि कृषि प्रदर्शनी के सामने के विशाल मैदान में 130/ 80 का हैंगर जिसमें करीब 1000कुर्सियां लगाई जाएंगी । इसके अलावा सेफ हाउस और ग्रीन रूम का भी निर्माण किया जाएगा । मंच के पीछे और प्रवेश द्वार जिला प्रशासन के निर्देश पर विशेष तरह की आकृति भी तैयार की जाएगी। मंदार में भी मेले की तैयारी की जा रही है। वही मेला के प्रदर्शनी में सभी कार्य आरंभ हो गए है, फल, सब्जी, कृषि के अन्य फसल लग गए है जो आकर्षण का केंद्र होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।