ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाकोरोना से लड़ाई :

कोरोना से लड़ाई :

3 मई के बाद मिलेगी राहत या नहीं लोगों में संशय

कोरोना से लड़ाई :
हिन्दुस्तान टीम,बांकाThu, 30 Apr 2020 01:58 AM
ऐप पर पढ़ें

बांका ग्रीन जोन से पहुंचा ओरेंज जोन में

बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है। पार्ट-टू में 3 मई तक लॉकडाउन किये जाने की घोषणा हुई थी। जो अब करीब आने को है। ऐसे में अब जिलेवासियों में लॉकडाउन की बढ़ोत्तरी को लेकर कौतूहल मचा हुआ है।

दरअसल, बांका में एक भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने से ग्रीन जॉन में रखा गया था। जिस वजह से 20 अप्रैल से थोड़ी बहुत रिहायती भी मिली थी, लेकिन ज्यों ही बांका के बेलहर विशनपुर में एक पॉजिटिव मरीज पाया गया। त्यों ही बांका ग्रीन जोन से ओरेंज जोन में पहुंच गया। वहीं रिहायत कम करते हुए पॉजिटिव मरीज के गांवों को पूरी तरह सील कर दिया गया। साथ ही क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए छह गांवों के आमलोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया।

28 लोगों का फिर भेजा गया सैंपल

बुधवार को बांका सदर अस्पताल से कुल 28 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया। स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि बुधवार को 26 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है सभी निगेटिव हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें