बांका। हिटी
दिव्यांगजनों के लिये बांका जिला के सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनो के परिवादों की सुनवाई एवं चलन्त न्यायालय का आयोजन गुरुवार को सुबह 10 बजे से किया गया। चलन्त न्यायालय का आयोजन स्थल प्रखण्ड बांका सभागार से डॉ. शिवाजी कुमार (राज्य आयुक्त नि:शक्ता बिहार सरकार) ऑनलाइन सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आदेश किया और दिव्यांगजनो सभी समस्याओ को निदान किया गया जिस में सभी अधिकारी सामिल थे सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, एसपी, जिला बैंक के प्रबंधक, डीडीसी, जिला खेल-कूद पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा कार्यालय , जिला उप निर्वाचन कार्यालय, जिला विधिक सेवा कार्यालय, अनुमंडलीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ, श्रम अधीक्षक, जिला आपदा प्रबंधक, जिला वन एवं पर्यावरण कार्यालय, जिला पशुपालन कार्यालय, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जन-संपर्क अधिकारी और अन्य कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे। इस न्यायालय में कृत्रि उपकरण पुनवार्स, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड ,जॉब कार्ड, दिव्यांगता पेंशन, आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण, ड्राइविंग लाइसेंस, कृषि से संबधित, सड़क निर्माण दिव्यांगजनों को दिया गया। वहीं उनकी सारी समस्याओं को निदान हुआ। जहां बांका प्रखण्ड में 352 परिवादों का निपटारा किया गया, वहीं धोरैया में 107 परिवादों का निपटारा किया गया। रजौन में 113 परिवादों को निपटारा किया गया इसके साथ चांदन में 83 एवं कटोरिया में 199, फुल्लीडुमर में 350 एवं बौंसी में 160 परिवादों का निपटारा किया गया। वहीं शंभूगंज में 108 परिवादों का निपटारा किया गया। इसके साथ ही अमरपुरमें 124 परिवादों का निपटारा किया गया, बेलहर में 114 परिवादों को निपटारा किया गया और बाराहट में 86 परिवादों का निपटारा किया गया। गुरुवार को कुल 1796 दिव्यांगजनो को परिवादों के निपटारा के लिए आदेश दिया गया।