Asha Day Meeting Held to Promote Ayushman Cards and Kilkari Mission in Belhar 26 से 28 मई तक गांव गांव में बनेगा आयुष्मान कार्ड, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAsha Day Meeting Held to Promote Ayushman Cards and Kilkari Mission in Belhar

26 से 28 मई तक गांव गांव में बनेगा आयुष्मान कार्ड

बेलहर में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा दिवस की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें 18 पंचायतों की आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। डा संजीव कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि 26 से 28 मई तक विशेष शिविर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 25 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
26 से 28 मई तक गांव गांव में बनेगा आयुष्मान कार्ड

बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आशा दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायत की सभी आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संजीव कुमार सिंह ने किया। बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को आगामी 26 से 28 मई तक गांव गांव में विशेष शिविर लगाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की जानकारी दी गई। आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया की जिस भी आशा के क्षेत्र में शिविर लगेगा उस शिविर में आशा का उपस्थित रहना अनिवार्य है। बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे किलकारी मिशन की भी जानकारी दी गई।

जिसमें कहा गया कि इस मिशन के तहत चार महीने की गर्भवती से लेकर प्रसव के बाद बच्चे की उम्र एक साल पूरे होने तक डा अनिता के नाम संदेश भेजना होगा। जिसके तहत परिवार नियोजन का 7, मातृत्व का 17, शिशु देखभाल का 36, प्रति रक्षण का 7 और शिशु स्वास्थ्य से संबंधित 34 संदेश भेजना होगा। बैठक में यह भी बताया गया की सभी आशा कार्यकर्ताओं को NIOS पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। बैठक में आशा को M - आशा पोर्टल पर हाउस होल्ड सर्वे काटने का भी निर्देश दिया गया। जिस आशा के क्षेत्र से लगातार तीन महीने तक प्रसव शून्य होगा उस आशा, आशा फेसिलेटेटर और एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक भारत भूषण चौधरी, प्रभारी बीसीएम सोमेश कुमार, डाटा ऑपरेटर धर्मवीर कुमार, आयुष्मान मित्र मीना कुमारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।