Hindi NewsBihar NewsBanka NewsArmed Robbery of Livestock in Shambhugan Bihar Four Bandits Escape with 4 Lakhs Worth Cattle

समस्तीपुर के मवेशी व्यवसायी के साथ लूट-पाट,

वगैर नंबर के दो बाइक सवार बदमाशों पर चार मवेशी लूटने का लगाया आरोप वगैर नंबर के दो बाइक सवार बदमाशों पर चार मवेशी लूटने का लगाया आरोप शंभूगंज ( बांका

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 31 Dec 2024 01:40 AM
share Share
Follow Us on

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज - बांका मुख्य पथ पर सीमावर्ती क्षेत्र में समस्तीपुर का मवेशी व्यवसाई के साथ लूट-पाट करने का मामला सामने आया है। जिसमें वगैर नंबर की दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने लूट-पाट की। पीड़ित ने चार लाख रुपए की चार मवेशी लूटने का आरोप लगाया। घटना बीते रविवार को चार बजे शाम की है। वहीं सोमवार को थाना पहुंच अज्ञात के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि बेखौफ बदमाशों ने मवेशी वाहन के सामने बाइक खड़ी कर रास्ता अवरूद्ध कर दिया। तब तक दूसरे बाइक पर सवार बदमाश ने हथियार तान दिया। जिससे वाहन चालक और उपचालक भयभीत हो गए। बदमाशों ने मवेशी वाहन को हाइजेक कर लिया और उसके इशारे पर गाड़ी मजबूरन चलने लगी। लेकिन कुछ देर बाद ही बदमाशों ने कसबा - शाहकुंड पथ पर दूसरे वाहन से सभी मवेशी को लादकर फरार हो जाने की बात कही। इस घटना में समस्तीपुर के व्यवसाई गोविंद कुमार एवं सोनपुर के वाहन चालक चुन्नू कुमार ने पांच लोगों के साथ सोमवार को थाना पहुंच थानाध्यक्ष से मवेशी बरामद करने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि रविवार को पिकअप वाहन पर चार पशुओं को लोड कर दुमका जा रहे थे। जहां रास्ते में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। मवेशी वाहन का उपचालक बंगाल का मोहम्मद कासिम एवं सोनपुर के चालक चुन्नू ने फिल्मी अंदाज में बदमाशों द्वारा घटना करने की बात कही गई। बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर पहले मोबाइल जब्त कर लिया। पीड़ित ने करीब चार लाख की संपत्ति लूट होने की बात कही है। इस बाबत थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि शंभूगंंज थाना क्षेत्र में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। वहीं प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद लग रहा है। जबकि दिनदहाड़े चार बजे घटना के बाद पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई। घटना के दूसरे दिन सोमवार को थाना पहुंच जानकारी दी। जिसमें उक्त लोगों से पूछताछ में सभी का अलग-अलग बातें सामने आ रही है। इसकी गहराई से जांच करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें