अन्नू भगत ने सीए की परीक्षा पास कर नाम रौशन किया
बौसी। निज संवाददाता बौसी। निज संवाददाता बौंसी निवासी रणधीर भगत और नूतन देवी की बड़ी पुत्री अन्नू भगत ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर बौसी का

बौसी, निज संवाददाता। बौंसी निवासी रणधीर भगत और नूतन देवी की बड़ी पुत्री अन्नू भगत ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर बौसी का नाम रोशन किया है। द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित सीए परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। मंदार की बेटी ने सीए परीक्षा पास कर अपने माता-पिता के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया है।अन्नू ने बताया कि अद्वैत मिशन मंदार विद्यापीठ से दसवीं की पढ़ाई करने के बाद बंगाल के कोलकाता में कॉलेज की पढ़ाई की। लगातार चौथे प्रयास में उन्हें सफलता मिली है। 2024 के नवंबर में आयोजित सीए फाइनल की परीक्षा में 300 अंक लाकर परीक्षा उत्तीर्ण किया। 26 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद माता-पिता के साथ-साथ परिजनों में खुशी की लहर है। इसके लिए अपने माता-पिता, परिजन और गुरु का भरपूर सहयोग मिला है। पुत्री की सफलता पर माता-पिता के साथ-साथ दादा मनमोहन भगत, दादी कल्पना देवी के साथ-साथ अन्य ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।