ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाबच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अमरपुर (बांका)। अमरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के एक बच्चे के ट्रैक्टर से...

बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांकाMon, 13 Dec 2021 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरपुर (बांका)। अमरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के एक बच्चे के ट्रैक्टर से दब कर मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे दिन सोमवार को डुमरामा तारडीह पथ को रघुनाथपुर गांव के समीप जाम कर दिया। सोमवार को विक्रम कुमार(12) शव पोस्टमार्टम से आते ही गांव के लोगों ने डुमरामा तारडीह पथ को रघुनाथपुर के समीप स्प्रीट फैक्ट्री के सामने जाम कर दिया तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे। मृत विक्रम के शव को सड़क पर रखकर बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सड़क जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सफदर अली सदलबल वहां पंहुचे तथा लोगों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी एवं ट्रैक्टर को जब्त करने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को दोषी वाहन मालिक एवं चालक से मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। मालूम हो कि रविवार को लक्ष्मीपुर गांव के संजय मंडल के 12 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की ट्रैक्टर से दब कर मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया था। बांका से पोस्टमार्टम के बाद शव के आने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता संजय मंडल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा ट्रैक्टर चालक रामचंद्रपुर के नागेन्द्र मंडल को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के समझाने पर करीब तीन चार घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े