ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकानल - जल योजना से वंचित कैथा के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

नल - जल योजना से वंचित कैथा के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

प्रखंड क्षेत्र के बिरनौधा पंचायत स्थित कैथा गांव में पेयजल से वंचित सैंकड़ों लोगों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध...

नल - जल योजना से वंचित कैथा के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,बांकाFri, 01 Jan 2021 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र के बिरनौधा पंचायत स्थित कैथा गांव में पेयजल से वंचित सैंकड़ों लोगों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की प्रथम फेज धरातल पर सही ढंग से उतर नहीं सकी है। जबकि इस योजना में दूसरे फेज की घोषणा कर दी गई है। खासकर सात निश्चय के महत्वपूर्ण हर घर नल जल योजना की स्थिति प्रखंड में ठीक नहीं है। क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ऐसे गांव जहां योजना शुरू भी नहीं हो सका है। मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे बीडीओ प्रभात रंजन ने किसी तरह लोगों को समझा - बुझाकर मामले को शांत किया। ग्रामीण मनोज यादव, मुकेश कुमार, सुमा देवी, गंगा देवी, गौरी देवी सहित अन्य ने बताया कि गांव के टोला में करीब सौ से अधिक घर प्रारंभ से ही पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या से कई मरतबे पंचायत के मुखिया से लेकर बीडीओ तक अवगत कराए लेकिन आश्वासन के अलावे कुछ नहीं मिला। जिससे यहां पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं गर्मी के मौसम में चापानल भी पानी का साथ छोड़ देता है। लोग जैसे - तैसे दूर से पानी लाते हैं। आक्रोशित लोगों ने कहा कि यदि अबकि पंचायत चुनाव के पूर्व योजना काम शुरू नहीं हुई तो आंदोलन को तेज की जाएगी। इस बाबत बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि इस संबंध में पंचायत के मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें