Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAnant Chaturdashi Celebrated with Devotion in Banka District

बांका में श्रद्धापुर्वक मनाया गया अंनत चतुर्दशी

बांका। नगर प्रतिनिधिबांका। नगर प्रतिनिधि बांका जिलेभर में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर्व भक्तिभाव से मनाया गया। जगह जगह पूजा अर्चना आयोजित कर लो

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 7 Sep 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
बांका में श्रद्धापुर्वक मनाया गया अंनत चतुर्दशी

बांका। नगर प्रतिनिधि बांका जिलेभर में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर्व भक्तिभाव से मनाया गया। जगह जगह पूजा अर्चना आयोजित कर लोगों ने कथा सुनी। शहर के विजयनगर राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में श्रद्धा और उल्लास के साथ अनन्त चतुर्दशी पर्व मनाया गया। विजयनगर स्थित परसन साह-तुलसी साह ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण पूजा सामग्री के साथ शामिल हुए और भगवान के चरणों में नमन किया। मान्यता है कि अनन्त का डोर बांह में बाँधने और संयमित जीवन जीने से भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है तथा गृहस्थ जीवन सुख-शांति से व्यतीत होता है। इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।