अमरपुर: युवाओं ने पटना के एडीएम का किया पुतला दहन
अमरपुर (बांका)। निज संवाददाताअमरपुर (बांका)। निज संवाददाता अमरपुर शहर के बस स्टैंड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी ने शिक्षक अभ्यर्थी की...

अमरपुर (बांका)। अमरपुर शहर के बस स्टैंड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी ने शिक्षक अभ्यर्थी की एडीएम द्वारा की गई पिटाई के विरोध में एडीएम का पुतला दहन किया। विद्यार्थी परिषद के सुजीत कुमार कसेरा ने कहा कि पटना में जिस तरह एडीएम ने एक शिक्षक अभ्यर्थी की लाठी डंडे से पिटाई की तथा तिरंगे तक का अपमान किया, ऐसे अधिकारियों के विरोध में उन लोगों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है तथा इस कड़ी में एडीएम का पुतला दहन किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्रों के हित में विद्यार्थी परिषद हर मौके पर खड़ी रहती है। यदि कोई भी पदाधिकारी सत्ता के नशे में चूर होकर छात्रों का अहित करेगा तो वैसे पदाधिकारी के विरुद्ध वे लोग लड़ाई लड़ने को तैयार रहेंगे। इस मौके पर राज मुखर्जी, रोहित भट्टाचार्य, छोटू राज, प्रीतम मालाकार, अनिकेत सैनी, विक्रम राठौड़, रितिक राज, सन्नी चक्रवर्ती, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।
