ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाअमरपुर: राहुल एवं मिथुन कर रहे अमरपुर का नाम रौशन

अमरपुर: राहुल एवं मिथुन कर रहे अमरपुर का नाम रौशन

अमरपुर: राहुल एवं मिथुन कर रहे अमरपुर का नाम रौशन मिले सहयोग तो भर सकता है ऊंची उड़ान 20वें राष्ट्रीय फेडरेशन कप अंडर 20 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर...

अमरपुर: राहुल एवं मिथुन कर रहे अमरपुर का नाम रौशन
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSat, 28 May 2022 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

अमरपुर (बांका)।अमरपुर के दो युवा अपने दम पर ना सिर्फ अमरपुर बल्कि पूरे बांका जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के नूरगंज के अशोक साह एवं अनीता देवी के इकलौते पुत्र मिथुन कुमार तथा इसी गांव के कोको यादव एवं चंपा देवी के पुत्र राहुल कुमार राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में कई बार भाग ले चुके हैं तथा हर बार शील्ड जीत कर ही वापस लौटे हैं। मिथुन की मां ने बताया कि गरीबी के बावजूद उन्होंने अपने पुत्र को हर तरह की सुविधा दी ताकि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। मिथुन ने बताया कि वह 18 मई को पटना में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन हजार मीटर की दौड़ में राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर रहा। अब एथलेटिक्स सेलेक्शन कमिटी ने उन्हें 20वें राष्ट्रीय फेडरेशन कप अंडर 20 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चयन किया है। मिथुन ने बताया कि उसके पिता टाइल्स मिस्त्री का काम करते हैं तथा वह भी पढ़ाई के साथ साथ इस काम में पिता की मदद करता है। उसकी मां ने बताया कि वह अब तक दर्जनों शील्ड एवं मेडल जीत चुका है। इधर राहुल ने बताया कि उसने सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर से इंटर की पढ़ाई पूरी कर ली है। एथलेटिक्स में उसने जिला स्तर पर लगातार पांच बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। वह आगामी 2-4 सितंबर तक मुजफ्फरपुर में होने वाले स्टेट सेलेक्शन में भाग लेगा। इसमें वह पांच किलोमीटर तथा पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में भाग लेगा। राहुल ने बताया कि उसके पिता मजदूरी करते हैं लेकिन उसके लिए सब कुछ करने को तैयार हैं। उसने कहा कि अब तक उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिली है। लेकिन अमरपुर थाना में पदस्थापित दारोगा बबली कुमारी ने उसके मेहनत से प्रभावित होकर उसे जूते भेंट कर उसका हौसला बढ़ाया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि मिथुन एवं राहुल को सहयोग मिले तो वह ऊंची उड़ान भर सकता है तथा अमरपुर एवं बांका ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन कर सकता है। समाजसेवी सन्नी कुमार साहा ने दोनों युवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें