ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाचंदन की मौत के बाद घर पर है मातम का माहौल

चंदन की मौत के बाद घर पर है मातम का माहौल

पत्नी सहित बच्चों का है रो रोकर बुरा हाल

चंदन की मौत के बाद घर पर है मातम का माहौल
हिन्दुस्तान टीम,बांकाThu, 02 Apr 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पत्नी सहित बच्चों का है रो रोकर बुरा हालअपने मां-बाप का इकलौता संतान था चंदन

रजौन(बांका)। निज संवाददाता

रजौन थाना क्षेत्र के करसानी निवासी कैलाश राय के करीब 30 वर्षीय इकलौते पुत्र चंदन राय की मौत के बाद घर पर मातम का माहौल है। चंदन के उपर परिवार की एक बड़ी जिम्मेदारी थी। करीब 25 वर्षीय मृतक की पत्नी चांदनी देवी की मांग समय के पहले ना सिर्फ सूनी हो गई, बल्कि चार छोटे-छोटे मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया। मृतक के तीन पुत्रों व एक पुत्री में बड़ा पुत्र ओम कुमार अभी मात्र सात वर्ष का ही है। मासूम पुत्र ओम अपनी मां की आंखों से बहते आंसू को अपने छोटे-छोटे हाथों से पोंछ रहा था, लेकिन उसकी आंखों से भी बहते आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। दूसरा पुत्र शिवम कुमार, बाल्मीकि कुमार, छोटी पुत्री जागृति कुमारी के चेहरे की मासूमियत अपने पिता को तलाश रही थी। अपने मासूम सभी बच्चों को सीने से चिपकाए दहाड़ मारकर चांदनी देवी रो रही थी। अब किसके सहारे पहाड़ सी जिंदगी गुजरेगी ! कौन संभालेगा उसके मासूम बच्चों को ! ऐसे कई सवाल मृतक चंदन अपनी मौत के बाद छोड़ गया है। मृतक की पत्नी चांदनी ने कहा कि उसके पति को गांव के प्रदीप भगत का पुत्र राजकुमार व नरेश यादव का पुत्र तुलसी कुमार ताश खेलने की बात कह कर ले गया था, बाद में उसकी मौत की खबर मिली। मृतक के पिता कैलाश राय गुजरात में हैं घरवालों ने बताया कि वह वहीं रहकर मजदूरी करते हैं। मृतक चंदन भी अपने पिता के साथ रहकर मजदूरी करता था इधर होली में घर आया था तब से यहीं था। अमरपुर पुलिस ने मादाचक गांव से उसे जख्मी अवस्था में बरामद कर अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान बाइक दुर्घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। बहरहाल पुलिसिया जांच के बाद ही घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। इधर इस घटना के बाद गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें