ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाक्राइम मीटिंग में बोले एसपी-अशांति फैलाने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई

क्राइम मीटिंग में बोले एसपी-अशांति फैलाने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई

एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम में साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे, उन्माद न फैले इसके लिए अधिकारी सजग हो जाएं। जिले भर में हरेक पूजा पंडाल और अखाड़ा निकालने वाले को लाइसेंस लेना...

क्राइम मीटिंग में बोले एसपी-अशांति फैलाने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSun, 10 Sep 2017 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम में साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे, उन्माद न फैले इसके लिए अधिकारी सजग हो जाएं। जिले भर में हरेक पूजा पंडाल और अखाड़ा निकालने वाले को लाइसेंस लेना जरूरी है। इसके लिए अधिकारी दोनों समुदाय की कमेटियों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत करें। साथ ही अनुमति लेने की दिशा में जागरूक करें। एसपी शनिवार को कार्यालय वेश्म में क्राइम मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी थानेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि त्योहार के पूर्व अपने-अपने क्षेत्र के असमाजिक तत्व, वारंटी व फरारियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं थानेदार थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित करें। बैठक में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को त्योहार खुशीपूर्वक मनाने की अपील करें। थानेदार को कहा गया कि वे सभी अफवाहों पर पैनी नजर बनाएं रखेंे। क्षेत्र में अशांति व अफवाह फैलाने वालों पर सीधी कार्रवाई करें। क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ सिवेन्द्र कुमार दास, डीएसपी दूनेश्वर नाथ पाण्डेय, इंस्पेक्टर सह टाउन थानाध्यक्ष राकेश रंजन सिंह, इंस्पेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान, सौम्य प्रियदर्शी, थानाध्यक्ष आशीष कुमार, राजवर्द्धन समेत विभिन्न थानों के थानेदार, स्पीडी ट्रायल के सअनि शुभकांत चौधरी, गौरव कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें