ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकानक्सलियों ने मांगी 10 लाख लेवी, केस दर्ज

नक्सलियों ने मांगी 10 लाख लेवी, केस दर्ज

थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बेला बगरो पुल का निर्माण कार्य नक्सलियों ने एक बार फिर रोकने की धमकी दी है। नक्सलियों ने संवेदक से 10 लाख रुपये लेवी की मांग की है। हालांकि पुल निर्माण कंपनी साईं शिव...

नक्सलियों ने मांगी 10 लाख लेवी, केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,बांकाThu, 31 May 2018 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बेला बगरो पुल का निर्माण कार्य नक्सलियों ने एक बार फिर रोकने की धमकी दी है। नक्सलियों ने संवेदक से 10 लाख रुपये लेवी की मांग की है। हालांकि पुल निर्माण कंपनी साईं शिव कंस्ट्रक्सन ने काम बंद नहीं किया है। इधर कंपनी ने बेलहर थाना में बुधवार को नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कंपनी के इंचार्ज सत्यनारायण यादव ने कहा है कि नक्सलियों ने पहले 11 जनवरी को पुल निर्माण का कार्य बंद कराया था। जिसकी सूचना बांका एसपी को दी गई थी। इसके बाद बगरो के ग्रामीणों के सहयोग से निर्माण कार्य शुरू किया गया। लेकिन पुन: 26 मई को 12 बजे रात में पुल निर्माण स्थल पर 15-20 की संख्या में नक्सली आ धमके और पुल निर्माण का काम बंद कर दिया। भय के कारण मजदूर हट गए। नक्सलियों ने 10 लाख रुपये लेवी की मांग की है। नक्सली 9661267382 नम्बर से फोन उनके 9931017933 पर किया था। सत्यनारायण यादव ने कंपनी की ओर से पुलिस से नक्सलियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें