ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाफोकनियां एवं मौलवी की परीक्षा में 236 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

फोकनियां एवं मौलवी की परीक्षा में 236 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर मदरसा बोर्ड की फोकनियां एवं मौलवी की परीक्षा से गुरुवार को कुल 236 छात्र छात्राएं अनुपस्थित...

फोकनियां एवं मौलवी की परीक्षा में 236 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
हिन्दुस्तान टीम,बांकाFri, 24 Jan 2020 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

बांका। नगर संवाददाता

जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर मदरसा बोर्ड की फोकनियां एवं मौलवी की परीक्षा से गुरुवार को कुल 236 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। इसमें दोनों पालियों में 2328 की जगह 2092 विद्याार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। केन्द्र के अंदर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा अन्य सामान लेकर जाने पर रोक रही। परीक्षा को लेकर छात्र व छात्राओं के लिये अलग-अलग परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इसमें सार्वजनिक डिग्री कॉलेज सर्वोदयनगर व सार्वजनिक हाईस्कूल को महिला छात्रों के लिये परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जबकि सार्वजनिक इंटर कॉलेज को लड़कों के लिये परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा को लेकर सुबह सात बजे से ही विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र में पहुंचना शुरू हो गया था। परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थियों की तलाशी के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी गयी। नकलचियों की एक नहीं चली। परीक्षार्थियों को ताक- झांक करने का भी मौका नहीं दिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें